Police Encounter: हिसार में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, नाबालिग समेत दो गिरफ्तार

Police Encounter
X
हिसार में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़।
Police Encounter: हिसार में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। फायरिंग के दौरान बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में बदमाश समेत एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है। 

Police Encounter: हिसार में बीती देर रात शनिवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ बदमाश राजेश उर्फ राठी के साथ हुई है। राजेश ने भागने के लिए पुलिस पर गोली चला दी। इसके बाद पुलिस ने भी बचाव के लिए बदमाश पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी समेत नाबालिग को भी पकड़ा है। शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि एक मई को हांसी में एक व्यक्ति पर फायरिंग करने के मामले में यह दोनों आरोपी शामिल हैं।

पुलिस ने बदमाशों को कैसे पकड़ा ?

सीआईए प्रभारी उप निरीक्षक कर्ण सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान एयरपोर्ट चौक पर तैनात थी कि उसी समय सूचना मिली मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति हथियारों सहित गांव तलवंडी राणा में कोई वारदात करने की फिराक में है। पुलिस टीम बिना किसी देरी के गैस प्लांट से गांव तलवन्डी राणा की तरफ पहुंची तो सामने से एक मोटरसाईकिल तेज स्पीड आ रही थी, नजदीक आने पर मोटर साईकिल चालक ने एकदम सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर मोटर साईकिल को कच्चे रास्ते पर भगाया।

पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल का पीछा किया तो दो लड़के मोटरसाइकिल को कच्चे रास्ते पर गिराकर भाग गए। पुलिस द्वारा पीछा किया जाने पर उन्होंने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से सीधे फायर किये। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग कर दी, जिसमें लड़के के पैर में गोली लग गई। जिसके बाद पुलिस ने बदमाश को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया।

जिंदा कारतूस और अवैध हथियार बरामद

पुलिस पूछताछ में बदमाश ने बताया कि वह जींद के फरैण गांव का रहने वाला है। पुलिस ने राजेश उर्फ राठी से एक अवैध पिस्तौल, मैग्जीन और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए। साथ ही पुलिस ने दूसरे नाबालिग आरोपी को भी पकड़ लिया। नाबालिग से पुलिस ने एक अवैध पिस्तौल .315 बोर और पिस्तौल के चैंबर से खाली खोल बरामद हुआ। मुठभेड़ में घायल आरोपी को चिकित्सा के लिए नजदीक नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

Also Read: सी-ग्रेड के कर्मचारियों को किया नियमित, हाईकोर्ट ने सही नहीं माना, दी जांच की सलाह

बदमाशों पर जानलेवा हमला करने का आरोप

दोनों आरोपियो पर सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने और पुलिस पर जानलेवा हमला करने और आर्म्स एक्ट के तहत थाना सदर हिसार में सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज करवाया है। उप निरीक्षक कर्ण सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपियों ने 1 मई को हांसी के एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर फायरिंग की थी। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Also Read: अंबाला में मंत्री अनिल विज ने पंजाब को ललकारा, कहा- फेडरल समझौता तोड़ा तो हम भी...

(Edited by: Usha Parewa)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story