Accident Prone Areas: दिल्ली में 10 जगहों पर हो रहे सबसे ज्यादा सड़क हादसे, नकेल के लिए सरकार उठाएगी ये कदम

Delhi News: दिल्ली सरकार ने 10 चौराहों और स्थानों को री-डिजाइन करने का फैसला लिया है। ये 10 जगह यातायात जाम व दुर्घटना को लेकर संवेदनशील मानी जाती हैं। हाल में आई यातायात पुलिस की रिपोर्ट में ये साफ हो चुका है कि इन प्वाइंट पर पिछले सालों में सबसे ज्यादा हादसे हुए हैं। इसके कारण अब इन प्वॉइंट्स की डिजाइन पर सवाल उठने लगे हैं। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने योजना बनाई है कि इन जगहों पर बदलाव किया जाए और लाल बत्ती पर लगने वाले जाम को कम किया जाए।
इन जगहों पर होते हैं सबसे ज्यादा हादसे
जानकारी के अनुसार, अधिक हादसे वाली जगहों में कश्मीरी गेट आईएसबीटी, आनंद विहार आईएसबीटी, मूलचंद, मुकरबा चौक, लिबासपुर बस स्टेंड,शास्त्री पार्क, आईटी पार्क, सीलमपुर टी-प्वाइंट आदि शामिल हैं। इन जगहों की डिजाइन को बदलने के लिए विशेषज्ञों से राय लेने पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा पैदल यात्रियों के लिए फुटओवर ब्रिज बनाने और दिल्ली गेट पर लालबत्ती का दायरा छोटा करने पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा कई अन्य बदलाव भी किए जा सकते हैं।
दिल्ली में हादसे में औसतन 1500 लोगों की होती है मौत
दुर्घटनाओं के लिहाज से दिल्ली के इन प्वाइंट्स पर हर साल लगभग पांच से सात लोग बलि चढ़ जाते हैं। दिल्ली में हादसों का अनुमान इस तरह से लगाया जा सकता है कि दिल्ली में प्रति वर्ष औसतन लगभग 1500 लोग सड़क दुर्घटना में मारे जाते हैं। इसके अलावा बहुत से लोग अपने हाथ या पैर खो बैठते हैं।
बता दें कि मुकरबा चौक, बुराड़ी चौक और भलस्वा चौक पर दुर्घटनाएं कम करने के लिए प्रयास शुरू किए गए थे। हालांकि गंभीरता से काम न होने के कारण योजना काम नहीं आई। इन जगहों पर पैदल और साइकिल वाले लोगों के लिए सड़क पार करने की सही व्यवस्था नहीं हैं।
ये भी पढ़ें: DEVI बसों को लेकर दिल्ली में सियासत: सौरभ भारद्वाज ने की सीबीआई जांच की मांग, वीरेंद्र सचदेवा ने किया पलटवार
(Edited By: Deepika)
