DEVI बसों पर सियासत: सौरभ भारद्वाज ने की CBI जांच की मांग, वीरेंद्र सचदेवा ने किया पलटवार

Politics on Devi Buses: दिल्ली सरकार ने हाल ही में 'देवी योजना' के तहत 400 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। हालांकि सड़कों पर बसों के उतरते ही आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच राजनीति तेज हो गई है। हाल ही में आप नेता सौरभ भारद्वाज ने देवी बस सेवा शुरू होने पर बीजेपी पर पलटवार किया, जिसको लेकर वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार किया है।
सौरभ भारद्वाज ने की सीबीआई जांच की मांग
दरअसल, दिल्ली में देवी बस योजना के तहत बसों के फर्राटा भरने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार ने बस का टेंडर बनाया, लेकिन पैसा दिल्ली सरकार था। केंद्र सरकार की Make in India अनिवार्य टेंडर कंडीशन थी। इसके कारण वेंडर को सर्टिफिकेट नहीं मिल सका क्योंकि बसों के अंदर 50 फीसदी मेक इन इंडिया कंपोनेंट स्वदेशी नहीं थी।
उन्होंने कहा कि अब बीजेपी सरकार से जवाब चाहिए कि इन खड़ी हुई बसों में कंपोनेंट किसने बदले और अगर कंपोनेंट नहीं बदले गए, तो ये टेंडर की शर्तों का उल्लंघन हुआ या नहीं। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी आम आदमी पार्टी के काम का क्रेडिट ले रही है और इसको लेकर सीबीआई की जांच होनी चाहिए थी।
ये भी पढ़ें: बीजेपी और आप कर रहे मॉनसून आने का इंतजार, जलभराव के बीच पार लगेगी सियासी नाव?
'फोटो खिंचवा लीं, लेकिन बसों को सड़कों पर नहीं उतारा'
इस बयान के आने के बाद दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सौरभ भारद्वाज के इस बयान को 'राजनीतिक हताशा' बताया। सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता जब से सत्ता से बाहर आए हैं, तब से वे भ्रम फैलाने की कोशिश में लगे हुए हैं। देवी योजना की बसें आईं, तब इन्हें कागजी काम और तकनीकी प्रक्रिया पूरी करनी थी, लेकिन इन लोगों को शोर चाहिए था। इन्होंने बसों का उद्घाटन कर दिया और फोटो खिंचवा लीं, लेकिन बसों को सड़कों पर नहीं उतारा गया।
वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना
उन्होंने आगे केजरीवाल सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने तो बसें खरीदने तक के लिए हाथ खड़े कर दिए थे। इसके कारण ही दिल्ली में बसें कम हो गईं। अब सीएम रेखा सरकार ने कमी देखते हुए सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा कराया। सप्लायर से सुरक्षा का हलफनामा लेकर बसों को सड़कों पर उतार दिया। सचदेवा ने आगे कहा कि 'आप हमें क्रेडिट चोर बता रहे हैं, लेकिन आप वाले जवाब दें कि आतिशी ने बसों का उद्गाटन किया था, इसके बावजूद बसें बेड़े में क्यों खड़ी रहीं?'
ये भी पढ़ें: दिल्ली में सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगा प्रतिबंध, सीएम रेखा गुप्ता बोलीं- 20 दिनों में दिखेगा बड़ा असर
