Delhi Waterlogging: बीजेपी और आप कर रहे मॉनसून आने का इंतजार, जलभराव के बीच पार लगेगी सियासी नाव?

देश की राजधानी दिल्ली में एक दिन की बारिश ने फिर से जलभराव के दावों की पोल खोल दी है। आप नेता आतिशी ने जहां इसके लिए सीधे बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया, वहीं सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि यह बीमारी पिछली सरकार ने दी है, जिसका इलाज किया जा रहा है। आप और बीजेपी के बीच चल रहे इस वाकयुद्ध में अन्य नेता भी कूद चुके हैं। दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने जहां आतिशी के बयान को झूठा बताया है, वहीं आप नेता प्रियंका कक्कड़ ने भी पलटवार कर दिया है। खास बात है कि इस वाकयुद्ध में मॉनसून को भी बतौर शस्त्र इस्तेमाल किया जा रहा है। तो चलिए बताते हैं कि इस 'शस्त्र' का किसने और क्यों जिक्र किया...
आप और बीजेपी, दोनों को मॉनसून का इंतजार
आप नेता आतिशी ने कहा था कि जब थोड़ी सी बारिश में इतना जलभराव होगा तो मॉनसून में क्या होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि दिल्ली में अघोषित बिजली कट भी लग रहे हैं। आतिशी के इन आरोपों पर दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि आतिशी के आरोप बेबुनियाद हैं। हमने कहीं कोई बिजली कटौती नहीं देखी। कहीं आधे घंटे के लिए बिजली गई होगी, लेकिन लंबी कटौती के बारे नहीं सुना।
उन्होंने कहा कि हम आतिशी के निर्वाचन क्षेत्र (कालकाजी) में भी काम कर रहे हैं। उन्होंने देखा होगा कि हम कैसे काम कर रहे हैं। हम उनके क्षेत्र में भी जलभराव नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि हम भी मॉनसून आने का इंतजार कर रहे हैं ताकि पता चले कि अधिकारी ने कैसा काम किया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस बार पहले के मुकाबले ज्यादा जलभराव नहीं होगा।
#WATCH | On Delhi Assembly LoP Atish's allegations regarding power cuts, Delhi Minister Parvesh Verma says, " Atishi's allegations are baseless. We haven't seen any such power cuts, maybe somewhere, power must have gone for half an hour...we are working in Atish's constituency… pic.twitter.com/TxqjQp8OdT
— ANI (@ANI) May 3, 2025
ये भी पढ़ें: पंजाब हरियाणा में पानी की जंग पाकिस्तान तक पहुंची, प्रवेश वर्मा और सौरभ भारद्वाज आमने-सामने
आप नेता प्रियंका कक्कड़ का पलटवार
मंत्री प्रवेश वर्मा के इस बयान पर आप नेता प्रियंका कक्कड़ ने पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली में लंबे बिजली कट लग रहे हैं। कुछ विधानसभा क्षेत्रों में तो बिजली कटौती से परेशान लोग सड़कों पर उतर आए हैं, लेकिन भाजपा नेता इसे स्वीकार नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी तो भीषण गर्मी भी नहीं पड़ी, लेकिन बिजली कट लग रहे हैं।
उन्होंने जलभराव पर कहा कि कल बारिश हुई थी, जिसमें पूरी दिल्ली थम गई। लेकिन लोक निर्माण मंत्री और सीएम रेखा गुप्ता दावा कर रहे हैं कि शहर में जलभराव नहीं होगा, लेकिन उनके दावे फेल हो चुके हैं। वे अभी भी केजरीवाल को दोषी ठहरा रहे हैं। उन्हें जिम्मेदारी लेकर स्थिति को सुलझाना चाहिए।
दिल्ली में कब आएगा मॉनसून
दिल्ली समेत आसपास के राज्यों में मौसम सुहावना बना है। बारिश होने के कारण लोगों को तपती गर्मी से राहत मिल चुकी है। मौसम विभाग की मानें तो बीच-बीच में दिल्ली में बारिश होती रहेगी। लेकिन, मॉनसून की बात कहें तो एक जून को मॉनसून केरल में प्रवेश करेगा। इसके बाद 27 जून के आसपास दिल्ली एनसीआर तक पहुंचने की संभावना है। इसके बाद ही आप के आरोपों या बीजेपी के दावों की हकीकत सामने आ पाएगी।
ये भी पढ़ें: दिल्ली एनसीआर में आज आंधी-तूफान का येलो अलर्ट जारी, हरियाणा के इन 6 जिलों में भी चेतावनी जारी
