क्या दिल्ली की राजनीति में फिर बहेगी उल्टी गंगा? एलजी ने की आतिशी की तारीफ, तो यूजर्स को आई कैलाश गहलोत की याद

Delhi Politics: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने मंच से सीएम आतिशी की तारीफ कर दिल्ली की राजनीति में हलचल मचा दी है। सोशल मीडिया यूजर्स को इस घटना के बाद कैलाश गहलोत की याद आई है।

Updated On 2024-11-22 20:10:00 IST
आप नेता आतिशी, बीजेपी नेता वीके सक्सेना, कैलाश गहलोत और मनोहर लाल खट्टर।

Delhi Politics: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कुछ ऐसा हो रहा है, जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की होगी। पहले तो आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत ने पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर लिया है। उन्होंने पार्टी छोड़ते हुए AAP पर कई आरोप भी लगाए और पार्टी छोड़ दी। इसके बाद आज दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली की सीएम आतिशी की मंच से तारीफ कर सभी को हैरान कर दिया है। अब जनता को फिर से दाल में कुछ काला लगने लगा है। हो सकता है कि ये जनता का सिर्फ भ्रम हो, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स का इशारा कुछ इसी ओर है।

क्यों आई कैलाश गहलोत की याद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया यूजर्स एलजी द्वारा आतिशी की तारीफ पर कुछ इस तरह प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं कि यह एलजी की सोची समझी साजिश है। आतिशी की तारीफ के बाद सोशल मीडिया यूजर्स को आप नेता कैलाश गहलोत की याद आ गई है। आपको याद होगा कि 15 अगस्त 2024 केजरीवाल ने जेल से झंडा फहराने के लिए आतिशी को कहा था, लेकिन एलजी ने इस आदेश पर रोक लगाते हुए कैलाश गहलोत को यह मौका दिया। तभी से दाल में कुछ काला लगने लगा था कि एलजी ने कैलाश गहलोत का नाम आगे क्यों किया, इस घटना के 94 दिनों के बाद कैलाश गहलोत ने आप छोड़ दी और बीजेपी में शामिल हो गए।

Delhi

'एलजी की सोची समझी साजिश'

अब जब एलजी ने आतिशी की तारीफ की है, तो सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह एलजी की चाल है। वह कैलाश गहलोत की तरह आतिशी को भी अपने पाले में लेना चाह रहे हैं, इसलिए उनकी तारीफ की है। यूजर्स का कहना है कि एलजी दिल्ली चुनाव में 'डिवाइड एंड रूल का फार्मूला अपना रहे हैं। हालांकि इस बात का कोई तथ्य नहीं है कि एलजी ने आतिशी की तारीफ क्यों कि है, लेकिन इस एक घटना ने दिल्ली की राजनीति को फिर से गरमा दिया है।

ये भी पढ़ें:- दिल्ली की राजनीति में हुआ अजूबा: एलजी ने की सीएम आतिशी की तारीफ, कहा- केजरीवाल से कहीं बेहतर

Similar News