Delhi Air Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच GRAP-4 लागू, जानें किन चीजों पर रहेगी पाबंदी

Delhi Pollution Update: दिल्ली में प्रदूषण दिन दोगुनी रात चौगुनी के स्पीड से बढ़ रहा है। इस कारण से दिल्ली सरकार ने राज्य में ग्रैप स्टेज-4 लागू करने का फैसला किया है। चलिए बताते हैं इसके तहत किन चीजों पर पाबंदी रहेगी।

Updated On 2024-11-17 22:31:00 IST
दिल्ली में GRAP स्टेज-3 की पाबंदियां फिर लागू।

Delhi Pollution Update: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। प्रदूषण पर कंट्रोल पाने के बजाय यह दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक पहले ही 400 के पार हो गया था, आज दिल्ली के कई इलाकों का एक्यूआई 500 के भी पार हो गया। दिल्ली के हवा में जहर घुल चुका है, लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है, लोग बीमार पड़ रहे हैं। इन सब चीजों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राजधानी में ग्रैप स्टेज-4ल लागू करने का फैसला किया है। कल से दिल्ली में ग्रैप-4 लागू किया जाएगा। चलिए बताते हैं इसके तहत दिल्ली में किन चीजों पर पाबंदी रहेगी।

आज शाम 457 दर्ज किया गया एक्यूआई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रैप-4 कल सुबह 8 बजे से लागू कर दिया जाएगा। आज शाम 4 बजे दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 441 दर्ज किया गया था, जो कि शाम 7 बजे 457 हो गया। प्रदूषण के इस बढ़ते स्तर से स्थिति कंट्रोल से बाहर हो गई है, यही कारण है कि सरकार को आनन-फानन में यह फैसला लेना पड़ा है। इसको लेकर आज उप-समिति ने एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की एक बैठक बुलाई थी, जिसमें वायु गुणवत्ता परिदृश्य के साथ-साथ मौसम संबंधी स्थितियों के पूर्वानुमानों की समीक्षा की गई, इसके बाद यह फैसला लिया गया कि दिल्ली में ग्रैप-4 लागू किया जाएगा।

इन चीजों पर लगी पाबंदी

 दिल्ली में ग्रैप-4 लागू होने के बाद राजधानी में ट्रकों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। हालांकि एलएनजी, इलेक्ट्रिक, सीएनजी, बीएस6 जैसे जरूरी सेवाएं देने वाली बसें चलती रहेगी। दिल्ली सरकार के सरकारी विभाग में और प्राइवेट कार्यालयों को 50 फीसदी क्षमता पर चलाने की और बाकी कर्मचारी को घर से काम करने का आदेश दिया गया है। अब केंद्र सरकार के कर्मचारियों को भी घर से काम करने का आदेश दिया जा सकता है। राज्य सरकार कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने पर भी विचार कर सकती है।

प्रदूषण बोर्ड ने बीमारी से पीड़ित लोगों को बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। कल से दिल्ली में 9वीं कक्षा तक ऑफलाइन क्लास बंद कर दी है। 9वीं कक्षा तक सभी क्लासों को ऑनलाइन मोड में संचातिल किया जाएगा। इसके अलावा 11वीं कक्षा भी बंद रहेगी, सिर्फ 10वीं और 12वीं के बच्चे स्कूल जाकर पढ़ाई करेंगे। 

ये भी पढ़ें:-  Arvind Kejriwal: दिल्ली में बीजेपी हारेगी, अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देकर किया ये ऐलान

Similar News