दिल्ली मेट्रो की बदली टाइमिंग: IPL मैच देखकर आराम से जा सकेंगे घर, 76 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का भी ऐलान

Delhi Metro: दिल्ली में होने वाले क्रिकेट मैचों को देखते हुए डीएमआरसी ने मेट्रो सेवाओं के समय में बदलाव किया है। जिस दिन मैच होगा, उस दिन आखिरी ट्रेन एक से दो घंटे ज्यादा समय तक चलेगा।

Updated On 2025-04-12 10:47:00 IST
आईपीएल मैच के दौरान दिल्ली मेट्रो सेवा के समय में किया गया बदलाव।

Delhi Metro: दिल्ली में होने वाले आगामी आईपीएल टी-20 मैचों को लेकर डीएमआरसी ने बड़ा फैसला लिया है। डीएमआरसी ने घोषणा की है कि दिल्ली में जितने भी आईपीएल  मैच होंगे। इस दौरान दर्शकों की सुविधा के लिए लगभग सभी लाइन पर आखिरी ट्रेन की समय सीमा बढ़ाई जाएगी। मेट्रो के सामान्य समय से एक या दो घंटे ज्यादा देर तक मेट्रो ट्रेनें चलाने का अनुमान है। इसके अलावा 76 अतिरिक्त मेट्रो ट्रेन ट्रिप चलाई जाएंगी।

टी-20 मैचों के कारण डीएमआरसी का फैसला

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आगामी इंडियन प्रीमियर लीग टी-20 मैचों को देखते हुए डीएमआरसी ने फैसला लिया है कि मेट्रो की सभी लाइनों पर आखिरी ट्रेन की समय सीमा बढ़ाई जाएगी। भारी भीड़ को संभालने के लिए 76 अतिरिक्ट मेट्रो ट्रेन ट्रिप चलाई जाएंगी। डीएमआरसी ने ये फैसला इसलिए लिया है ताकि मैच देखने आने वाले दर्शकों को वापसी के समय आसानी से मेट्रो सेवा मिल सके और उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो। मैच वाले दिन आखिरी मेट्रो सामान्य समय से एक से दो घंटे ज्यादा चलेंगी।

ये भी पढ़ें: Delhi Metro: राजीव चौक मेट्रो स्टेशन... यात्रियों का सामान चुराने वाली 3 महिलाएं पकड़ी गईं

इन दिनों में बदलेगी मेट्रो की टाइमिंग

डीएमआरसी ने बताया कि 13, 16, 27, 29 अप्रैल और 11 मई को अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल मैच होगा। इस दौरान मेट्रो दो घंटे ज्यादा देर तक चल सकती है। बता दें कि अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली गेट और आईटीओ मेट्रो स्टेशनों के पास है। ये स्टेशन येलो लाइन पर आते हैं। वायलट लाइन कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से राजा नाहर सिंह तक जाती है। मैच देखने आने वाले अधिकतर लोग इसी लाइन की मदद से यहां पहुंच सकेंगे, जो ब्लू लाइन येलो लाइन आदि की मदद से यहां पहुंच सकेंगे।

इस मेट्रो लाइन का नहीं बदलेगा समय

हालांकि, जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन मेट्रो सेवा के समय में बदलाव नहीं किए गए हैं। डीएमआरसी की तरफ से जानकारी दी गई है कि मैच के आधार पर अगर जरूरत पड़ेगी, तो आखिरी ट्रेन का समय और आगे बढ़ाया जा सकता है। दिल्ली मेट्रो का ये कदम न केवल ट्रैफिक के दबाव को कम करेगा, बल्कि लोगों के लिए भी आरामदायक रहेगा। वहीं दर्शकों से अपील की गई है कि यात्रा के लिए मेट्रो सेवाओं का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें और मेट्रो स्टाफ के निर्देशों का पालन करते हुए आसान सुविधा का लाभ उठाएं। 

ये भी पढ़ें: JLN Metro Station का गेट नंबर 2 अगले आदेश तक बंद रहेगा, दिल्ली पुलिस ने बताई ये वजह

Similar News