DUSOL Admission 2025: छात्रों को बड़ा झटका, एसओएल में नहीं कर पाएंगे BA साइकोलॉजी ऑनर्स की पढ़ाई

DUSOL Admission 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में इस वर्ष से ही बी.ए साइकोलॉजीऑनर्स की पढ़ाई को बंद कर दिया है, क्योंकि डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो (डीईबी) ने एसओएल को इसकी अनुमति नहीं दी।

By :  sapnalata
Updated On 2025-06-23 16:45:00 IST

DUSOL Admission 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में बी.ए साइकोलॉजी ऑनर्स की पढ़ाई इस वर्ष ने नहीं कराई जाएगी। क्योंकि डीईबी ने इस प्रोग्राम को दूरस्थ शिक्षा के तहत पढ़ाने की अनुमति नहीं दी है। जिसकी वजह से (एसओएल) में इस साल से साइकोलॉजी ऑनर्स के दाखिले नहीं होंगे।

यह फैसले सुनकर हजारों से भी ज्यादा स्टूडेंटों को बड़ा झटका लगा है, जो लोग इस कोर्स को कम फीस में करना चाहते थे। अब उन सभी लोगों को निजी विश्वविद्यालयों में जाना पड़ सकता है, और निजी विश्वविद्यालयों की फीस आसमान को छूती है। उस फीस का लाभ केवल निजी संस्थानों को होगा। जो एक मध्य वर्ग के लिए काफी मुश्किल खड़ी कर सकता है।

दाखिले की बात करें तो पिछले दो वर्षों में करीब 1500 छात्रों ने इस कोर्स में एडमिशन लिया था। यह कोर्स डीयू के नियमित कॉलेजों में दूसरे नंबर पर आता है, लेकिन सीटें सीमित होने के कारण हजारों छात्र इससे वंचित रह जाते थे। एसओएल में यह कोर्स शुरू होने से पहले पढ़ाई का एक नया विकल्प मिला था, क्योंकि सीटों का कोई सीमा नहीं थी और फीस भी बजट में थी। इस कोर्स को 2023 में शुरू किया गया था।

काउंसिल का कहना है कि ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि साइकोलाजी में क्लिनिकल साइकोलाजी की पढ़ाई शामिल होती है, जिसे आप ओपन मोड में नहीं पढ़ सकते हैं, यह बिल्कुल असंभव है। हालांकि, एसओएल का तर्क है कि उनके कोर्स में क्लिनिकल साइकोलाजी शामिल ही नहीं है। इसके बावजूद डिस्टेंस एजुकेश्न बोर्ड एसओएल में ओडीएल मोड में इस कोर्स में नए दाखिले न लें।

इस विषय में रुचि रखने वाले हजारों छात्र जो आथिर्क रुप से कमजोर वर्ग से आते हैं, और इसी वजह से वो लोग रोज कक्षा में नही आ पाते, उन लोगों के लिए यह फैसला एक झटका के बराबर है। डीयू में इस कोर्स की फीस कुछ हजार रुपए ही थी, लेकिन अब इस कोर्स को करने के लिए निजी संस्थानों में ज्यादा फीस देनी होगी।

Tags:    

Similar News