Uber Motorhomes: उबर ने दिल्ली में लॉन्च की मोटरहोम सर्विस, लग्जरी फील के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं

Uber Motorhomes: उबर ने लग्जरी फील के साथ मोटरहोम लॉन्च की है। इसके जरिए लोग फैमिली और फ्रेंड्स के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं। साथ ही उबर इंटरसिटी सेवा का दायरा भी 3000 से ज्यादा रूट्स तक बढ़ा दिया गया है।

Updated On 2025-08-01 16:03:00 IST

Uber Motorhome: दिल्ली-एनसीआर में उबर अपनी सुविधाओं को लगातार बढ़ाने का काम कर रही है। उबर ने खास मोटरहोम्स लॉन्च की हैं। इन्हें छोटे से घर की तरह डिजाइन किया गया है। इसमें घर की तरह ही सुविधाएं दी गई हैं। इसमें रूम, बाथरूम, माइक्रोवेव, मिनी फ्रिज, जैसी कई सुविधाएं दी गई हैं। फिलहाल उबर ने इस सुविधा को केवल दिल्ली-एनसीआर में शुरू किया है।

ऐसे में अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और परिवार संग लंबी छुट्टी पर जाना चाहते हैं, तो उबर के खास मोटरहोम्स आपके लिए सुविधाजनक हो सकते हैं। ये सुविधा 7 अगस्त से 6 सितंबर तक उपलब्ध रह सकेंगी। 4 अगस्त से उबर ऐप पर इनकी बुकिंग शुरू की जाएगी। ऐप में इसके लिए अगल आइकन दिया जाएगा। इस पर क्लिक कर आप बुकिंग करा सकते हैं।

उबर मोटरहोम्स में मिलेंगी ये लग्जरी सुविधा

बता दें कि इन लग्जरी गाड़ियों में 4-5 लोग आसानी से बैठ सकेंगे। बैठने के लिए सोफा और कुर्सियां लगाई गई हैं। इसके अलावा इसमें फोल्डेबल बेड भी लगाया गया है। इस मोटरहोम में लोगों को एक ड्राइवर और एक हेल्पर दिया जाएगा। ये गाड़ियां उन लोगों के लिए खास होंगी, जो वीकेंड ट्रिप पर, त्योहार, किसी फंक्शन में शामिल होने कहीं दूर जा रहे हैं। इन मोटरहोम्स में बुकिंग करने, रास्ते में रुकने, वाहन की रियल टाइम ट्रैकिंग और 24x7 हेल्पलाइन जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी। उबर की इस सुविधा से यात्री लग्जरी सुविधा और रोड ट्रिप का एक साथ आनंद ले सकेंगे।

उबर इंटरसिटी सेवा का बढ़ा रूट

वहीं उबर ने भारत में लंबी दूरी की यात्राओं को आरामदायक बनाने के लिए इंटरसिटी (Uber Intercity) सेवा को 3000 से ज्यादा रूट्स तक बढ़ा दिया है। इसके जरिए देश के आधे से ज्यादा शहरों में सफर करना संभव और आसान होगा। जानकारी के अनुसार, उबर की इस सेवा का सबसे ज्यादा इस्तेमाल दिल्ली, आगरा, लखनऊ, कानपुर, अहमदाबाद, वडोदरा, मुंबई, बैंगलुरु और मैसूर में किया जाता है। खासतौर पर वीकेंड्स और त्योहारों में इनकी सबसे ज्यादा डिमांड होती है।

Tags:    

Similar News