Ghaziabad Crime: 9वीं के छात्र को आईफोन का लालच पड़ा भारी, लुटेरे लूट ले गए 8 लाख की ज्वेलरी
Ghaziabad Crime: मोदीनगर में एक 14 साल के बच्चे को आईफोन का लालच देकर आरोपियों ने उससे 8 लाख के सोने के गहने हड़प लिए। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो आरोपी फरार चल रहे हैं।
आईफोन का लालच देकर ऐंठे 8 लाख के गहने
Ghaziabad Crime: गाजियाबाद के मोदीनगर में एक 14 साल के लड़के को iPhone का लालच महंगा पड़ गया। यहां दो लोगों ने 9वीं के छात्र को लालच देकर उससे 8 लाख रुपए की सोने की ज्वेलरी हड़प ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक अन्य संदिग्ध और ज्वेलर अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।
बता दें कि लड़के के परिवार की शिकायत पर मोदीनगर पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की तमाम धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपियों की पहचान 26 वर्षीय शैलेश कुमार, जो बाउंसर है, 18 वर्षीय बीसीए छात्र दिव्यम कुमार के रूप में हुई है। वहीं संदिग्ध अर्नब कुमार और ज्वेलर अभिषेक अभी फरार है।
जानकारी के अनुसार, नाबालिग कक्षा नौ का छात्र है और तीनों संदिग्धों से उसकी दोस्ती थी। नाबालिग ने कुछ समय पहले आईफोन लेने की इच्छी जताई थी। इसका फायदा उठाकर तीनों ने मिलकर उगाही की साजिश रच डाली। आरोपियों ने नाबालिग को लालच दिया कि वे आईफोन दिला देंगे, लेकिन बदले में घर से ज्वेलरी लाने के लिए कहा।
इसके बाद लड़का पहली बार में दो सोने की अंगूठियां लाकर दीं। इसके बदले में उसे आईफोन दे दिया गया। इसके बाद उन लोगों ने लड़के को डराना शुरू कर दिया कि आईफोन से जुड़ा कोई पुलिस केस चल रहा है। इसके बाद अप्रैल से उन्होंने नियमित अंतराल लेकर उगाही शुरू कर दी। उन्होंने 4 सोने की चूड़ियां, दो बालियां और एक नोज पिन हड़प लीं और इन्हें भोजपुर के एक ज्वेलर को बेच दी। इन गहनों की कीमत लगभग 8 लाख रुपए है।
पुलिस में मामला दर्ज कर जांच शुरू की और इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में दो अन्य आरोपी फरार हैं। वहीं आरोपियों के पास से चूड़ियां, एक बाली और एक नोज पिन बरामद कर ली गई है।