Delhi Power Cut: दिल्ली में 21 से 24 मई के बीच यहां होगी बिजली कटौती, इस इलाके में 8 घंटे गुल रहेगी बत्ती
Delhi Power Cut: 21 से 24 मई के बीच दिल्ली के कई इलाकों में बिजली गुल रहने की लिस्ट जारी कर दी गई है। इसके पीछे का कारण मीटरिंग वर्क, मेंटेनेंस वर्क आदि बताया गया है।
By : दीपिका पांडेय
Updated On 2025-05-20 17:10:00 IST
Delhi Power Cut: गर्मी के मौसम में दिल्ली में बिजली कटौती की समस्या का काफी सामना करना पड़ता है। हालांकि कुछ जगहों पर बिजली कटौती कंपनी की तरफ से पहले से निर्धारित की जाती हैं। इसके पीछे का कारण है, मेंटेनेंस वर्क या किसी तरह का रूटीन वर्क। ऐसी बिजली कटौती के बारे में कंपनियां पहले ही सूचना दे देती हैं। दिल्ली में 21 और 22 मई को किन इलाकों में बिजली कटने वाली है, इसकी लिस्ट जारी की गई है। आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कहीं आपका इलाका भी तो शामिल नहीं है...
21 मई को इन इलाकों में होगी बिजली कटौती
- 21 मई को पालम इलाके के मंगलापुरी नंबर-2 वाया रामफल चौक इलाके में रखरखाव कार्य के कारण सुबह 11 बजे से 12 बजे के बीच बिजली कटौती होगी।
- वहीं केशवपुरम इलाके के बी-51 एचवीडीएस रामपुरा इलाके में तीन घंटों के लिए सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक बिजली नहीं आएगी। इसके पीछे मेंटेनेंस वर्क कारण बताया गया है।
- पीतमपुरा इलाके में मिया फेस-2, ई ब्लॉक में 4 घंटों के लिए बिजली गुल रहेगी। ये समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। मेंटेनेंस कार्यों के कारण इस इलाके में बिजली कटौती की जाएगी।
- इसके अलावा उत्तम नगर इलाके के बिंदापुर ब्लॉक सी में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी। इसके पीछे ट्रांसफार्मर-नेटवर्क अपग्रेडेशन कार्य होने का कारण बताया गया है।
22, 23 और 24 मई के दिन इन इलाकों में गुल होगी बत्ती
- 22 मई के दिन केशवपुरम इलाके में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे के बीच 2 घंटे के लिए बत्ती गुल रहेगी। इसके पीछे मेंटेनेंस वर्क को कारण बताया गया है।
- 23 मई के दिन पीतमपुरा के सरस्वती विहार इलाके में मेंटेनेंस कारणों से 8 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। इस इलाके में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
- इसके अलावा 23 मई को मंगोलपुरी इलाके के सेक्टर 20, पॉकेट 1 इलाके में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली की कटौती की जाएगी। इसके लिए प्रोजेक्ट वर्क को कारण बताया गया है।
- वहीं 24 मई के दिन मीटरिंग वर्क के लिए पीतमपुरा के ब्लॉक बी में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी।