Delhi Power Cut: 24 मई को दिल्ली के इन इलाकों में बत्ती गुल, आंधी-बारिश में बिजली कटौती पर सियासत
Delhi Power Cut: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में 23 मई को बिजली रखरखाव के कारण बिजली कटौती की जाएगी। इसके लिए बिजली कंपनियों ने लिस्ट जारी की है।
Delhi Power Cut: बीते दिन दिल्ली-एनसीआर में आंधी और बारिश ने तबाही मचाई। कई जगहों पर बिजली के खंभे और पेड़ गिर गए, जिसके कारण बहुत से इलाकों में बिजली गुल हो गई। कुछ इलाकों में तो पूरी रात बिजली ही नहीं आई। इसको लेकर दिल्ली में राजनीति तेज है। हालांकि ये बिजली कटौती आपातकाल थी लेकिन 23 मई को दिल्ली में कई जगहों पर बिजली कटौती की जाएगी। ये कंपनी की तरफ से सुनियोजित बिजली कटौती है, जिसके बारे में कंपनी ने पहले ही सूचित कर दिया है।
23 मई को दिल्ली के इन इलाकों में होगी बिजली कटौती
- बता दें कि 23 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक पालम डिवीजन के सेक्टर 7, क्राउन अपार्टमेंट में बिजली की कटौती की जाएगी। आरएमयू-रखरखाव के कारण बिजली कंपनी बिजली कटौती करने वाली है।
- इसके अलावा पीतमपुरा के सरस्वती विहार इलाके में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। प्रिवेंटिव मेंटेनेंस को देखते हुए कंपनी ने ये फैसला लिया है।
- वहीं मंगोलपुरी इलाके के पॉकेट 1, सेक्टर 20 में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक के लिए बिजली कटौती की जाएगी। इस दौरान लगभग तीन घंटों के लिए प्रोजेक्ट वर्क के कारण बिजली कटौती होगी।
दिल्ली में बिजली कटौती को लेकर सियासत
वहीं बिजली कटौती के कारण दिल्ली में राजनीति तेज है। बीती रात आंधी-तूफान के कारण दिल्ली के कई इलाकों में बिजली प्रभावित रही। तूफान के कारण कई इलाकों में घंटों बत्ती गुल रही, जिसके कारण लोगों को काफी समस्या हुई। इसको लेकर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बिजली की व्यवस्था चरमरा गई है। बीजेपी सरकार ने तीन महीने में ही दिल्ली की शानदार बिजली व्यवस्था को ठप्प कर दिया है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ज्यादा गर्मी होती है, तो बिजली कट जाती है। आंधी और बारिश में भी ऐसे ही बिजली काट दी जाती है।