Poonam Pandey Controversy: रामलीला में पूनम पांडे की एंट्री... संतों ने जताई आपत्ति, कमेटी ने किया ये ऐलान
Poonam Pandey Controversy: पूनम पांडे के मंदोदरी का किरदार निभाने को लेकर विवाद शुरू हो गया है। कई संतों ने रामलीला कमेटी के इस फैसले पर आपत्ति जताई। अब इस पर कमेटी की ओर से भी जवाब आया है। जानें पूरा मामला...
रामलीला में पूनम पांडे के मंदोदरी का किरदार निभाने को लेकर विवाद।
Poonam Pandey Controversy: दिल्ली की फेमस लव कुश रामलीला में पूनम पांडे की एंट्री होने पर विवाद छिड़ गया है। पूनम पांडे रामलीला में रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाने वाली हैं। अब इस फैसले को लेकर देश के कई संतों ने इसका विरोध किया। उदासीन बड़ा अखाड़ा के महामंडलेश्वर हरि चेतनानंद ने कहा कि मंदोदरी का किरदार बहुत ही पवित्र है। अगर वह (पूनम पांडे) अभिनय करना चाहती हैं, तो उन्हें अपने क्षेत्र में ऐसा करना चाहिए।
वहीं, पातालपुरी मठ के पीठाधीश्वर जगतगुरु बालक देवाचार्य ने यहां तक कह दिया कि कहा कि पूनम पांडे को मंदोदरी का नहीं, बल्कि शूर्पणखा का किरदार निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि रामलीला सनातन धर्म पर आधारित है और इसका सम्मान रखना जरूरी है। मंदोदरी पंच कन्याओं में से एक है, जो मर्यादा और पवित्रता की प्रतीक है। किसी को भी यह किरदार देना उचित नहीं।
देश के कई संतों ने किया विरोध
पूनम पांडे के मंदोदरी का किरदार निभाने को लेकर देश के कई बड़े संतों ने आपत्ति जताई। भरत मिलाप आश्रम के महंत स्वामी नारायण दास ने कहा कि कमेटी ने पूनम पांडे को जो रोल दिया, उससे पहले देखना चाहिए कि किसका रोल देना जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोल देने से पहले देखना चाहिए कि उसका चरित्र का मूल्यांकन करना चाहिए कि उसकी भाषा कैसी है? उसका पहनावा कैसा होना चाहिए? उन्होंने कहा कि मंदोदरी को सतियों में गिना गया है, तो उनका रोल करने वाले को सांस्कृतिक मूल्य होना चाहिए। अभद्र भाषा नहीं होनी चाहिए। अगर ये सब होने के बाद उन्हें रोल दिया जा रहा है, तो ये उचित नहीं है।
अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने रामलीला समितियों से अपील करते हुए कहा कि वे शालीनता बनाए रखें। कलाकारों के बैकग्राउंड और आचरण का ध्यान रखा जाना चाहिए, जिससे रामलीला की प्रतिष्ठा को ठेस न पहुंचे। वहीं, स्वामी कैलाशानंद महाराज ने कहा कि वह उसका अध्ययन करेंगे और समझेंगे कि वह (पूनम पांडे) कौन हैं? उन्होंने कहा कि अगर वह मंदोदरी की भूमिका निभा रही हैं, तो उनका आचरण और व्यवहार भी चरित्र के अनुरूप होना चाहिए।
रामलीला कमेटी ने क्या कहा?
पूनम पांडे की रामलीला में मंदोदरी की भूमिका पर उठ रहे सवालों के बीच लव कुश रामलीला कमेटी की ओर से भी जवाब आया है। कमेटी के चेयरमैन अर्जुन कुमार ने कहा कि पूनम पांडेय का अतीत कुछ भी रहा हो, लेकिन उम्मीद है रामलीला में किरदार निभाने से उनका मन बदलेगा। चेयरमैन ने कहा कि इस विवाद के बाद उन्होंने पूनम पांडे से बात की, वह रामलीला में भूमिका निभाएंगी। अर्जुन कुमार ने कहा कि फिल्मों में रीटेक होता है, लेकिन रामलीला में एक ही टेक होता है। रामलीला में किरदार निभाने पूनम पांडेय का मन बदलेगा। उन्होंने कहा कि वे यही चाहते हैं कि पूनम पांडे रामलीला में भूमिका निभाकर खुद को बदलें।
रावण के रोल में दिखेंगे आर्य बब्बर
इस बार दिल्ली के लाल किला मैदान में होने वाली लव कुश रामलीला में फिल्मों और टीवी इंडस्ट्री के स्टार्स शामिल दिखाई देंगे। रामलीला में इस साल रावण के किरदार में आर्य बब्बर नजर आएंगे। हालांकि उनके लिए यह किरदार नया नहीं है। इससे पहले आर्य बब्बर टीवी सीरियल में रावण का किरदार निभा चुके हैं। इसके अलावा बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी लव कुश रामलीला में नजर आएंगे। मनोज तिवारी परशुराम का किरदार निभाएंगे।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।