Delhi MP Flats: पीएम मोदी ने दिल्ली में 184 सांसद फ्लैट का किया उद्घाटन, श्रमजीवियों से की मुलाकात

Delhi MP Flats: पीएम मोदी ने दिल्ली में सांसदों के लिए बनाए गए रिहायशी कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने परिसर में सिंदूर का पौधा लगाया। साथ ही श्रमजीवियों से मुलाकात कर उनके काम की सराहना की।

Updated On 2025-08-11 11:54:00 IST

पीएम मोदी ने सांसदों के लिए 184 फ्लैट्स का उद्घाटन किया। 

PM Modi Inaugurated MP Flats: नई दिल्ली के बाबा खड़क सिंह मार्ग पर सांसदों के लिए टाइप-VII के 184 बहुमंजिला फ्लैट बनाए गए हैं। पीएम मोदी ने सोमवार को इन फ्लैट्स का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने परिसर में सिंदूर का पौधा भी लगाया। इस आवासीय परिसर में 4 टॉवर बनाए गए हैं, जिनका नाम कृष्णा, गोदावरी, कोसी, हुगली रखा गया है।

रिहायशी कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और किरेन रिजिजू मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने रिहायशी कॉम्प्लेक्स बनाने वाले श्रमजीवियों से मुलाकात कर बातचीत की। पीएम ने उनके काम की सराहना भी की।

4 नदियों के नाम पर टॉवर्स के नाम

पीएम मोदी ने सोसायटी का उद्घाटन करते हुए कहा कि आज मुझे संसद में अपने सहयोगियों के लिए रिहायशी कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करने का मौका मिला है। इसमे 4 टॉवर हैं, जिनके नाम बेहद सुंदर हैं। ये नाम भारत की 4 महान नदियों कृष्णा, गोदावरी, कोसी, हुगली के नाम पर रखे गए हैं, जो करोड़ों लोगों को जीवनदान देती हैं। इनकी प्रेरणा से हमारे जन प्रतिनिधियों की जिंदगी में भी आनंद की नई धारा बहेगी।

विपक्ष पर बोला हमला

पीएम ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोगों को टॉवर के नाम में कोसी नदी का नाम होने से परेशानी होगी। उन्हें कोसी नदी की जगह बिहार चुनाव नजर आएगा। इस दौरान उन्होंने कहा, 'हमारे सांसदों को नए आवासों में कोई दिक्कत नहीं होगी और वे अपने काम पर ज्यादा फोकस कर पाएंगे। इन बहुमंजिला इमारतों में 180 से ज्यादा सांसद एक साथ रहेंगे। जैसा कि मैंने पहले कहा, किराए की इमारतों से काम करने वाले मंत्रालयों के किराए पर सरकार को सालाना लगभग 1500 करोड़ रुपये का खर्च आता है।'

'इसी तरह, पर्याप्त संख्या में सांसद आवासों के अभाव में सरकारी खर्च बहुत अधिक था। सांसद आवासों की कमी के बावजूद, कोई नया आवास नहीं बनाया गया था। 2014 से 2024 के बीच हमने इस काम को एक अभियान के रूप में लिया। अब तक लगभग 350 सांसद आवास बनाए जा चुके हैं।

भूकंपरोधी हैं सांसदों के फ्लैट

जानकारी के अनुसार, दिल्ली में सांसदों के आवास की कमी थी। सीमित जगह होने के कारण यहां ऊंची इमारतें बनाई गई हैं। इससे जगह का बेहतर इस्तेमाल हो पाएगा और रखरखाव का खर्च भी कम होगा। खड़क सिंह मार्ग पर सांसदों के लिए टाइप-VII के 184 बहुमंजिला फ्लैट बनाए गए हैं। इन फ्लैट्स का कारपेट एरिया लगभग 5000 वर्ग फीट है। सभी इमारतें भूकंपरोधी हैं। इनमें आधुनिक संरचनात्मक सुरक्षा सुविधाएं दी गई हैं।

सांसदों को रहने के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं

सांसदों के फ्लैट्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि सांसद अपने घर से ही आसानी से आधिकारिक और सार्वजनिक कार्य कर सकें। इसके लिए फ्लैट्स में सांसदों के रहने के साथ-साथ दफ्तर, स्टाफ के लिए कमरा और सामुदायिक केंद्र की सुविधा दी गई है। साथ ही ये परिसर दिव्यांगजनों के लिए भी अनुकूल है।

नए फ्लैट्स में ग्रीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसकी मदद से ये पर्यावरण के अनुकूल रहेंगे। इस रिहायशी कॉम्प्लेक्स को जीआरआईएचए (GRIHA) 3-स्टार रेटिंग के मानकों के तहत बनाया गया है। साथ ही 2016 के नेशनल बिल्डिंग कोड के नियमों का भी ख्याल रखा गया है।

Tags:    

Similar News