Ramlila: दिल्ली छावनी की रामलीला में दिखेगी ऑपरेशन सिंदूर की झलक, जवानों का किया जाएगा सम्मान
Ramlila in Delhi Cantt: दिल्ली छावनी में श्री रघुनंदन लीला समिति द्वारा हवन, पूजन आदि कराया गया। वहीं समिति के प्रधान अरुण गोयल ने बताया कि इस बार की रामलीला काफी खास होने वाली है।
दिल्ली छावनी में होगा रामलीला का आयोजन।
Ramlila in Delhi Cantt: दिल्ली छावनी में होने वाली प्रसिद्ध रामलीला श्री रघुनंदन लीला समिति द्वारा शनिवार 23 अगस्त को वैदिक मंत्रोच्चार, हवन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच भूमि पूजन एवं ध्वजा वंदन समारोह हुआ। समिति के प्रधान अरुण गोयल ने जानकारी दी कि 22 सितंबर से रामलीला का आयोजन किया जाएगा। इस बार ये आयोजन 120x60 फुट के विशाल मंच पर किया जाएगा। दिल्ली छावनी का क्षेत्र होने के चलते वीर जवानों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के लिए मंच पर ऑपरेशन सिंदूर की झलक भी दिखाई देगी।
रामलीला को जीवंत दिखाने की इस बार विशेष तैयारियां की गईं हैं। गौरतलब है कि दिल्ली कैंट के रामलीला मैदान में 1954 से रामलीला का मंचन हो रहा है। इस बार 2025 में मंचन का 71वां वर्ष हैं। यहां सेना के जवानों और अधिकारियों के परिवारों को इस राम लीला का बेसब्री से इंतजार रहता है। मौजूदा सीडीएस जनरल अनिल चौहान भी सालों से सपरिवार यहां की रामलीला के साक्षी रहे हैं।
बता दें कि दिल्ली कैंट क्षेत्र में रामलीला मैदान में रामलीला कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस बार की रामलीला इसलिए भी खास होने वाली है क्योंकि इस बार की रामलीला के मंच पर ऑपरेशन सिंदूर की झलक देखने को मिलेगी। इसके जरिए वीर जवानों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली में सभी छोटी-बड़ी रामलीलाओं में मंचन के दौरान ऑपरेशन सिंदूर की झलक दिखाई जाएगी। श्री रामलीला महासंघ ने कॉन्स्टिट्यूशन ऑफ क्लब में शुक्रवार को हुई बैठक में ये फैसला लिया। बैठक में 200 से ज्यादा रामलीलाओं के प्रतिनिधि और 18 संबंधित विभाग के अधिकारी शामिल रहे।