Noida Fire: नोएडा की सन वर्ड सोसाइटी के फ्लैट में लगी आग, धुआं निकलते देख मचा हड़कंप
Noida Fire: नोएडा के सेक्टर-107 की सनवर्ड सोसायटी के 11वें टावर की दूसरी मंजिल पर बने एक फ्लैट में आग लग गई। आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
नोएडा की सन वर्ल्ड सोसायटी में लगी आग।
Noida Fire: नोएडा के सेक्टर 107 की सनवर्ड सोसायटी के एक फ्लैट में आग लग गई। आग की लपटें फ्लैट की बालकनी से बाहर तक निकल रही थीं। लपटें और धुआं देख आसपास के फ्लैट्स में हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस और फायर विभाग को इस बारे में कॉल कर सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि हादसे के दौरान फ्लैट के अंदर कोई मौजूद नहीं था। इसके कारण किसी को चोट नहीं लगी है। हालांकि फ्लैट में रखा ज्यादातर सामान आग की चपेट में आ गया, जिसके कारण लाखों का नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर नोएडा के सेक्टर 107 की सनवर्ड सोसायटी के एक टावर के कुछ फ्लैट्स से काला धुआं और आग की लपटें देखी गईं। दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी गई। विभाग ने मौके पर 6 गाड़ियों को भेजा। टीम ने देखा कि टावर नंबर 11 के फ्लैट नंबर 201 में आग लगी थी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
घर के अंदर सारा सामान जल गया। इसके कारण सोसायटी से काला धुआं निकल रहा था। आग का विकराल रूप देख कर आसपास के फ्लोर को भी खाली कराया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि उन्हें लगभग 2.45 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। बताया गया था कि टावर 11 के फ्लैट में आग लगी है। आकर देखा तो टावर 11 के दूसरे फ्लोर पर फ्लैट नंबर 201 में आग लगी थी। आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। शुरुआती जांच में लग रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।