Master Plan 2041: ग्रेटर नोएडा में मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट-लॉजिस्टिक हब मेट्रो से होगा कनेक्ट, जानें पूरा प्लान

Multimodal Transport Hub: ग्रेटर नोएडा प्राधिरण ने मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट को मेट्रो लाइन से जोड़ने का फैसला किया है। परियोजना को मास्टर प्लान 2041 में शामिल किया जाएगा।

Updated On 2025-11-24 07:50:00 IST
नोएडा मेट्रो।

Multimodal Transport Hub: ग्रेटर नोएडा में बन रहे मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब को मेट्रो लाइन और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक को मेट्रो लाइन से कनेक्ट किया जाएगा। प्राधिकरण बोर्ड ने इसका रूट तय करते हुए मास्टर प्लान 2041 में शामिल करने के लिए जरूरी प्रस्ताव पर सहमति जताई है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन दीपक कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसका फैसला लिया गया है।

बोर्ड की बैठक में तैयार फ्लैटों की योजना, ई-साइकिल के संचालन, रजिस्ट्री न करने वाले बिल्डरों पर कार्रवाई के अलावा आमजन की सुविधा के लिए 20 से ज्यादा प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के CEO रवि कुमार NG के मुताबिक नेशनल इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर 3 बड़ी परियोजनाएं इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप, मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब को बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इंडस्ट्रियल टाउनशिप में कई बड़ी कंपनियों की जमीन को दिया गया है, जिस पर अभी उद्योग चल रहे हैं।

सलाहकार किए नियुक्त 

मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब परियोजना के लिए सलाहकार भी नियुक्त कर दिए गए हैं। वहीं डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब को करने के लिए नई रेलवे लाइन बनाई जा रही है। इस नई रेलवे लाइन की मदद से मुंबई और कोलकाता के बीच औद्योगिक उत्पादों को आसानी से ले जाया जा सकेगा। इस लाइन का रूट भी तय कर दिया गया है। इस लाइन को मास्टर प्लान 2041 में शामिल किया जाएगा।

कितने एकड़ में बनेगा हब ?

CEO रवि कुमार के मुताबिक मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब तक मेट्रो लाइन के रूट की लंबाई करीब 1.8 किलोमीटर है। CEO का कहना है कि ग्रेटर नोएडा के डिपो मेट्रो स्टेशन से ट्रांसपोर्ट हब तक एलिवेटेड लाइन बनाई जाएगी। ट्रांसपोर्ट हब को 398 और लॉजिस्टिक हब को 800 एकड़ में बनाया जाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News