Delhi MCD: दिल्ली में खुली जगहों से खत्म होंगी 300 पार्किंग... क्या है एमसीडी का प्लान?
Delhi MCD: दिल्ली नगर निगम शहर के 300 से ज्यादा सरफेस पार्किंग को खत्म करने की योजना बना रही है। इसके लिए एमसीडी दिल्ली सरकार को पत्र भेजने वाली है। जानें पूरा मामला...
दिल्ली में खत्म होंगी 300 सरफेस पार्किंग।
Delhi MCD: राजधानी दिल्ली में 300 सतही यानी सरफेस पार्किंग को हटाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) तैयारियों शुरू कर दी हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एमसीडी इन पार्किंग की जगहों को फेज वाइज हटाएगा। इसके लिए जल्द ही एमसीडी दिल्ली सरकार से बातचीत करेगी। एमसीडी के अधिकारियों ने बताया कि सरफेस पार्किंग शहर में कई जगहों पर भीड़भाड़ की वजह बन गए हैं। मौजूदा समय में राजधानी के अंदर इस तरह के कुल 300 से ज्यादा पार्किंग हैं, जिनका प्रबंधन निजी ठेकेदारों द्वारा किया जाता है।
अधिकारियों का कहना है कि सरफेस पार्किंग में गाड़ियां सही ढंग से खड़ी नहीं की जाती हैं। इसके अलावा कई जगहों पर एंट्री-एग्जिट प्वाइंट नहीं होता है। इतना ही नहीं, कभी-कभी ठेकेदार पार्किंग स्पेस के एरिया को आगे बढ़ाकर ज्यादा पैसे कमाते हैं। अधिकारी ने बताया कि इन व्यस्त सड़कों पर बैरिकेड्स भी नहीं लगाए जा सकते, जिसकी वजह से इन स्थानों पर अतिरिक्त जगहों का गलत इस्तेमाल होता है।
क्या है वजह?
एमसीडी के अनुसार, दिल्ली में कुल 300 से ज्यादा सरफेस पार्किंग स्थल अधिकृत यानी अथॉराइज्ड हैं। इसके बावजूद शहर के कई इलाकों में आवासीय परिसरों, कॉमर्शियल बिल्डिंग और बाजारों के बाहर फ्री और अनियमित पार्किंग हो रही है। हालांकि इन पार्किंग स्थलों की जिम्मेदारी निजी ठेकेदार के पास होती है, लेकिन इन से जुड़ी सभी शिकायतें और आरोप एमसीडी के पास आते हैं।
सरफेस पार्किंग हटाने से होगी ये दिक्कत
निगम के एक अधिकारी का कहना है कि सरफेस पार्किंग हटाने से कुछ समस्याएं भी होंगी। इसमें राजस्व नुकसान और अव्यवस्था शामिल है। अधिकारी ने बताया कि जब कोई व्यक्ति गाड़ी खरीदता है, तो वह रजिस्ट्रेशन के समय एकमुश्त पार्किंग शुल्क भी जमा करता है। अधिकारी ने कहा कि यह चार्ज गाड़ी की कीमत के हिसाब से होता है, जिसका मकसद होता है कि सरफेस पार्किंग सुविधाओं के इस्तेमाल करने के लिए को कवर प्रदान किया जाए।
दिल्ली सरकार को भेजेंगे ये प्रस्ताव
एमसीडी के अधिकारी ने बताया कि निगम सरफेस पार्किंग को पूरी तरह से खत्म करने पर विचार कर रही है। हालांकि रजिस्ट्रेशन के समय एकमुश्त पार्किंग शुल्क को दोगुना किया जा सकता है। इससे राजस्व को नुकसान नहीं होगा। अधिकारी ने आगे बताया कि कमला नगर जैसे मार्केट में सरफेस पार्किंग खत्म कर दी गई है। वहां पर लोग खुद ही अपनी पार्किंग की व्यवस्था करते हैं। हालांकि इसके बावजूद निगम को कोई शिकायत नहीं मिलती है।