MCD उपचुनाव: AAP के बाद BJP-कांग्रेस ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, देखें तीनों पार्टियों की लिस्ट
MCD Bypolls Candidates List: दिल्ली नगर निगम उपचुनाव के लिए बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। देखें तीनों पार्टियों की पूरी लिस्ट...
MCD Bypolls Candidates List: दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों पर उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। एमसीडी उपचुनाव के लिए 3 नवंबर से नामांकन शुरू हो गए हैं। 10 नवंबर यानी सोमवार को उपचुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है। इस बीच रविवार शाम को सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की।
सबसे पहले आम आदमी पार्टी ने एमसीडी उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। नीचे देखें सभी पार्टियों के उम्मीदवारों की लिस्ट...
बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट
बीजेपी ने रविवार को 'एक्स' पर अपने सभी उम्मीदवारों की सूची जारी की। इस लिस्ट में 8 महिला उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने मुंडका वार्ड से जयपाल सिंह दराल (चीनी प्रधान) को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा शालीमार बाग-बी से अनीता जैन, अशोक विहार से वीना असीजा, चांदनी चौक से सुमन कुमार गुप्ता, चांदनी महल से सुनील शर्मा, द्वारका-बी से मनीषा राजपाल सहरावत, दिचाऊं कलां से रेखा रानी, नारायणा से डॉ. चन्द्रकान्ता शिवानी, दक्षिणपुरी से रोहिणी राज, संगम विहार-ए से शुभ्रजीत गौतम, ग्रेटर कैलाश से अंजुम मंडल और विनोद नगर से सरला चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है।
कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट
रविवार रात को कांग्रेस ने भी एमसीडी उपचुनाव के लिए अपने सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। कांग्रेस ने मुंडका से मुकेश, शालीमार बाग बी. से सरिता कुमारी, अशोक विहार से विशाखा रानी, चांदनी चौक से अजय कुमार जैन, चांदनी महल वार्ड से कुंवर शहजाद अहमद और द्वारका बी. से सुमिता मलिक को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा दिचाऊं कलां से रश्मी शर्मा, नारायणा से मनोज तंवर, संगम विहार ए. से सुरेश चौधरी, दक्षिणपुरी से विक्रम, ग्रेटर कैलाश से शिखा कपूर और विनोद नगर से विनय शंकर दुबे को उम्मीदवार बनाया गया है।
'आप' ने भी किया उम्मीदवारों का ऐलान
आम आदमी पार्टी ने बीजेपी कांग्रेस से पहले ही एमसीडी उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी। एमसीडी के 12 वार्डों में 30 नवंबर को उपचुनाव होने वाले हैं। 30 नवंबर को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक वोट डाले जाएंगे, जबकि मतगणना 3 दिसंबर को होगी।
एमसीडी उपचुनाव बीजेपी के लिए काफी अहम है। जिन 12 वार्डों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं, उनमें से 9 वार्ड पर बीजेपी का कब्जा है। शालीमार बाग बी. वार्ड पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पास थी, जबकि द्वारका बी. सीट से बीजेपी की पश्चिमी दिल्ली सांसद कमलजीत सहरावत पार्षद थीं। इस उपचुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।