Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल को एलजी वीके सक्सेना ने लिखी चिट्ठी, प्रदूषण के लिए 'AAP' को बताया जिम्मेदार

दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने पूर्व CM अरविंद केजरीवाल को 15 पेज की चिट्ठी लिखी, जिसमें AAP सरकार की 11 साल की लापरवाही को दिल्ली के गंभीर वायु प्रदूषण के लिए जिम्मेदार ठहराया।

Updated On 2025-12-23 18:48:00 IST
एलजी वीके सक्सेना ने केजरीवाल को लिखी चिट्ठी

Arvind Kejriwal: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक 15 पेज का पत्र लिखा। इसमें उन्होंने दिल्ली की लगातार खराब होती हवा की गुणवत्ता के लिए केजरीवाल की सरकार को जिम्मेदार ठहराया। LG ने कहा कि आपकी सरकार की 11 साल की लापरवाही और आपराधिक निष्क्रियता की वजह से राजधानी में हवा की स्थिति आपातकाल जैसी हो गई है।

यह पत्र दिल्ली में गंभीर वायु प्रदूषण संकट की पृष्ठभूमि में आया है। हालांकि, अब दिल्ली में भाजपा की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता हैं। LG ने नवंबर 2022 का जिक्र करते हुए लिखा कि जब केजरीवाल मुख्यमंत्री थे, तो प्रदूषण पर बात करने पर वे कहते थे कि सर, यह हर साल होता है। मीडिया इसे 15-20 दिन उठाती है, एक्टिविस्ट और कोर्ट मुद्दा बनाते हैं, फिर सब भूल जाते हैं। आप भी इस पर ध्यान मत दीजिए।

चुनाव हार के बाद AAP का रवैया

LG सक्सेना ने पत्र में लिखा कि 8 फरवरी के जनादेश के बाद उन्हें उम्मीद थी कि केजरीवाल और उनकी पार्टी आत्मचिंतन करेगी और खुद में बदलाव लाएगी। लेकिन बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि दिल्ली की हार से न तो केजरीवाल ने कोई सबक सीखा, न ही उनके हारे हुए सहयोगियों में कोई सकारात्मक बदलाव आया। उन्होंने कहा कि आज भी आपकी राजनीति सिर्फ नकारात्मकता और तथ्यहीन दुष्प्रचार पर आधारित है। LG ने आगे लिखा कि कुछ दिन पहले तक सिर्फ केजरीवाल के सहयोगी अनर्गल बयानबाजी कर रहे थे। इस काम अब उन्होंने भी शुरू कर दिया है।

नई सरकार पर आरोप और प्रयास

LG ने पत्र में कहा कि मात्र 10 महीने पुरानी सरकार, जो केजरीवाल की विरासत में छोड़ी गई सड़कों को सुधारने का काम कर रही है, उसे केजरीवाल और उनके सहयोगी लगातार हतोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नई सरकार प्रदूषण कम करने के लिए प्रयास कर रही है, जबकि केजरीवाल की सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। AAP सुप्रीमो केजरीवाल ने अपने कार्यकाल में भी ऐसे ही खतरनाक वायु गुणवत्ता स्तर का सामना किया था। उन्होंने भी भाजपा के चुनावी घोषणापत्र की तरह ही शहर में प्रदूषण कम करने के लिए आक्रामक कदम उठाने का वादा किया था।

AAP की हार

इस साल फरवरी में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा, जब 11 साल बाद दिल्ली की सत्ता से बाहर हो गई। इससे भाजपा के लिए 26 साल बाद दिल्ली में सत्ता में लौटने का रास्ता साफ हो गया। दिल्ली में हार के बाद अब AAP सिर्फ मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब में सरकार चला रही है। 

Tags:    

Similar News