Bulldozer Action In Delhi: जामिया नगर की इस कॉलोनी में बुलडोजर एक्शन की तैयारी, कई मकानों पर चिपकाए गए नोटिस

Bulldozer Action: दिल्ली के जामिया नगर इलाके की खिजर बाबा कॉलोनी में कई घरों पर नोटिस चिपकाए गए हैं। इसमें उन्हें 15 दिनों के अंदर घर खाली करने को कहा गया है।

Updated On 2025-05-23 17:01:00 IST
दिल्ली के कादीपुर गांव में चल सकता है बुलडोजर

Bulldozer Action In Delhi: दिल्ली के जामिया नगर इलाके में जल्द ही बुलडोजर एक्शन देखने को मिल सकता है। जामिया नगर के खिजर बाबा कॉलोनी में कई घरों पर नोटिस चिपकाकर उन्हें खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है। हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद सिंचाई विभाग की जमीन पर बने मकानों और दुकानों को हटाने का आदेश दिया गया है।

एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ओखला के जामिया नगर इलाके में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की जमीनों पर अतिक्रमण करके कब्जा किया गया है, लेकिन अब इस जमीन पर अतिक्रमण हटाया जाना है। ऐसे में उन्हें 15 दिनों के अंदर जमीन खाली करने का समय दिया गया है।

15 दिन का दिया अल्टीमेटम
कोर्ट के आदेश के मुताबिक, गुरुवार (22 मई) को जामिया की खिजर बाबा कॉलोनी के 30 से ज्यादा मकानों पर नोटिस चिपका दिए गए। नोटिस में लिखा गया कि सभी को सूचित किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग से संबंधित ओखला, खिजरबाबा कॉलोनी में अतिक्रमण किया गया। साथ ही नोटिस में कहा गया कि इस जमीन पर बने घर और दुकान अवैध हैं। ऐसे में इन्हें अगले 15 दिनों के अंदर यानी 5 जून तक हटा दिया जाना चाहिए। जानकारी के मुताबिक, नोटिस में दी गई समय सीमा खत्म होने के बाद अवैध घरों और दुकानों को ध्वस्त किया जाएगा।

इससे पहले तैमूर नगर में चला था बुलडोजर
बता दें कि इससे पहले दिल्ली के तैमूर नगर इलाके में नाले के किनारे अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई थी। उस दौरान कई झुग्गियों को तोड़ा गया था, जो तैमूर नगर नाले की मरम्मत में रुकावट बन रहे थे। यह कार्रवाई 28 अप्रैल को हाईकोर्ट के आदेश के बाद की गई। हाईकोर्ट ने DDA को 5 मई से तोड़फोड़ शुरू करने का आदेश दिया था।

ये भी पढ़ें: MCD Delhi: दिल्ली के इन इलाकों में अवैध और खतरनाक इमारतों पर चलेगा बुलडोजर, एमसीडी और पुलिस ने दी चेतावनी

Tags:    

Similar News