Kapil Mishra: 'एक दिन बुर्का पहनकर भागना...,' कपिल मिश्रा का ओवैसी पर तीखा पलटवार

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक दिन इस देश की प्रधानमंत्री कोई हिजाब पहनने वाली महिला बनेगी। उनका यह बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।

Updated On 2026-01-12 11:53:00 IST
दिल्ली के काननू मंत्री कपिल मिश्रा ने असदुद्दीन ओवेसी पर साधा निशाना

Political News: हाल ही में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत का संविधान सभी समुदायों को समान अधिकार देता है। उन्होंने कहा, "एक दिन हिजाब पहनने वाली बेटी भारत की प्रधानमंत्री बनेगी।" ओवैसी ने पाकिस्तान के संविधान से तुलना की, जहां कुछ पद केवल एक समुदाय के लिए आरक्षित हैं, जबकि भारत में ऐसा नहीं है। यह बयान उन्होंने नागरिक चुनावों से पहले दिया था, और उन्होंने जोर दिया कि भारत की समावेशी व्यवस्था ऐसी संभावना को खुला रखती है।

कपिल मिश्रा का जवाब

दिल्ली सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ओवैसी के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि "एक दिन ओवैसी को ही बुर्का पहनकर भागना पड़ सकता है।" कपिल मिश्रा ने आगे कहा कि जिस दिन "बुर्के वाली" महिलाओं की आंखें खुलेंगी और वे जागरूक हो जाएंगी, तो स्थिति ईरान जैसी हो सकती है। उन्होंने ईरान का उदाहरण देते हुए चेतावनी दी कि वहां महिलाओं के अधिकारों पर सख्ती है। मिश्रा ने यह भी कहा कि ओवैसी पहले "बुर्का पहनने वाली" महिलाओं को अपने घरों से बाहर निकालकर स्कूल-कॉलेज भेजें और उन्हें शिक्षा दिलाएं। उनका इशारा मुस्लिम समाज में महिलाओं की स्थिति और शिक्षा पर था। यह बयान दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा ने हाल के दिनों में दिया, जो राजनीतिक विवाद का कारण बन गया है।

राजनीतिक विवाद

बीजेपी समर्थक इसे ओवैसी के बयान का करारा जवाब मान रहे हैं, जबकि विपक्षी इसे भड़काऊ और विभाजनकारी बता रहे हैं। हिजाब को लेकर पहले से चल रही बहस में यह नया मोड़ आया है। ओवैसी के बयान को संवैधानिक समानता का प्रतीक बताया जा रहा है, जबकि मिश्रा का पलटवार महिलाओं के अधिकारों और ईरान जैसे देशों की स्थिति से जोड़कर दिया गया।

Tags:    

Similar News