High Court: दिल्ली के वसंत कुंज में एक ही परिवार के 3 बुजुर्ग लापता, हाईकोर्ट ने पुलिस को दिए निर्देश

Delhi High Court: दिल्ली हाईकोर्ट ने एक ही परिवार के 3 बुजुर्गों के लापता होने पर पुलिस को निर्देश जारी किए हैं।

Updated On 2026-01-12 11:49:00 IST

दिल्ली हाईकोर्ट ने बुजुर्गों के लापता होने पर पुलिस को निर्देश जारी किए हैं। 

Delhi High Court: दिल्ली के वसंत कुंज इलाके से करीब 1 महीने से लापता 3 बुजुर्गों का मामला सामने आया है। अब इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस को तुरंत कार्रवाई करके उनका पता लगाने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि कोई प्रभावी कार्रवाई ना होने के चलते बुजुर्गों के परिजनों ने अपहरण, चोरी और पुलिस की निष्क्रियता का आरोप लगाया है।

मामले में ओंद्रिला दासगुप्ता की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई। इसे लेकर जस्टिस विवेक चौधरी और जस्टिस मनोज जैन की डिवीजन बेंच ने आदेश दिया है। ओंद्रिला दासगुप्ता द्वारा दायर याचिका में बताया गया है कि उनके माता-पिता मिहिर कुमार दासगुप्ता,अनिंदिता दासगुप्ता और उनके चाचा समीर दासगुप्ता पिछले साल 13 दिसंबर करीब ढाई बजे अपने पालतू कुत्ते के साथ वसंत कुंज के पॉकेट-ए स्थित घर से लापता हो गए थे।

पति ने फोन पर दी धमकी-याचिकाकर्ता

ओंद्रिला ने याचिका में बताया कि वह घर पहुंची तो बार-बार फोन करने के बावजूद उन्हें कोई जवाब नहीं मिला था। घर के अंदर का सामान भी बिखरा हुआ था, ऐसे में चोरी की संभावना भी जताई गई, जिसके बाद ओंद्रिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी। याचिका में ओंद्रिला दासगुप्ता का आरोप है कि उनके पूर्व पति ने फोन करके धमकी दी थी कि, उसी ने बुजुर्गों का अपहरण करवाया है।

धमकी के बाद 14 और 15 दिसंबर को अतिरिक्त शिकायतें भी दी गईं थी। शिकायत में वॉट्सऐप के माध्यम से धमकी मिलने और दूसरे परिजनों के नाम भी सामने आने के बारे में कहा गया था। ओंद्रिला ने आगे कहा कि 16 से 18 दिसंबर के बीच वह कईं बार थाने गईं, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया।

अगली सुनवाई 13 जनवरी को होगी

तीन लिखित शिकायतों के बावजूद भी जब केस दर्ज नहीं हो सका, तो ओंद्रिला ने अपने वकील के माध्यम से संविधान के अनुच्छेद 226 और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी। इसके अलावा पटियाला हाउस कोर्ट में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने FIR दर्ज कराने का आवेदन दिया। 6 जनवरी को अदालत ने दिल्ली पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट मांगी, अब मामले में अगली सुनवाई 13 जनवरी 2026 को तय की गई है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News