Atal Canteen: यहां सब ठीक है? देर रात सीएम रेखा गुप्ता ने किया अटल कैंटिन का निरीक्षण, देखें वीडियो

CM Rekha Gupta: सीएम रेखा गुप्ता ने पीतमपुरा पहुंचकर अटल कैंटिन का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत करके कैंटिन को लेकर उनके अनुभव को जाना।

Updated On 2026-01-12 10:58:00 IST

सीएम रेखा गुप्ता ने पीतमपुरा में किया अटल कैंटिन का निरीक्षण। 

CM Rekha Gupta: देश के प्रधानमंत्री रह चुके अटल बिहारी वाजपेई के 100वें जन्मदिन के मौके राजधानी में अटल कैंटिन की शुरूआत हो चुकी है। कैंटीन में लोगों को केवल 5 रुपये में भरपेट भोजन मिलता है। ऐसे में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता बीती देर रात 11 जनवरी रविवार को स्थिति का निरीक्षण करने के लिए पीतमपुरा स्थित अटल कैंटीन पहुंचीं थीं। इस मौके पर सीएम ने लोगों से बातचीत की और कैंटीन को लेकर लोगों के विचार को जाना। एक्स पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया गया है।

सीएम रेखा गुप्ता ने अटल कैंटीन में काम कर रहे लोगों से उनका हाल जाना और पूछा कि आपको कोई दिक्कत तो नहीं है। सीएम ने कहा सब ठीक है न? भोजन की क्वालिटी और टेस्ट को लेकर भी सीएम ने लोगों से सवाल किए, तभी उनकी नजर बच्चों पर पड़ी, सीएम ने उनसे भोजन के बारे में पूछा तो लोगों ने कहा कि उन्हें यहां अच्छा खाना मिलता है, इस दौरान कैंटीन के बाहर खड़े लोगों ने रेखा गुप्ता जिंदाबाद के भी नारे लगाए।

जरूरतमंदों के लिए प्रभावी-रेखा गुप्ता 

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने एक्स हेंडल पर शेयर किया कि यहां सिर्फ गर्म और पौष्टिक भोजन नहीं…सुकून, सम्मान, इत्मीनान और स्वाभिमान का भरोसा है। उन्होंने आगे लिखा कि पीतमपुरा में अटल कैंटीन का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। वहां लोगों से मिलकर भोजन को लेकर उनका अनुभव जाना।

सीएम ने कहा कि सरकार की योजना जरूरतमंदों और मेहनतकश साथियों के लिए काफी प्रभावी है। अटल कैंटीन की सहायता से दिन और रात दोनों वक्त लोगों को गरम और पौष्टिक भोजन आसानी से मिल जाता है, ताकि कोई भूखा ना रहे। केवल 5 रुपये में सम्मान के साथ भोजन मिलना, बताता है कि सहायता केवल सुविधा न रहे, बल्कि गरिमा के साथ मिले।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News