Dargah Roof Collapse: हुमायूं के मकबरे के पास स्थित दरगाह की दीवार गिरी, 5 की मौत, कई घायल

Wall Collapsed: दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित हुमायूं के मकबरे के पास स्थित दरगाह की छत गिर गई। इस हादसे में 10 से 12 लोग घायल हो गए। वहीं 5 लोगों की मौत हो गई।

Updated On 2025-08-16 12:16:00 IST

हुमायूं मकबरे के पास दरगाह की गिरी छत।

Delhi Wall Collapsed: दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हुमांयू के मकबरे के पास स्थित दरगाह शरीफ पत्ते शाह की छत का एक हिस्सा गिर गया। इस हादसे की चपेट में आने से लोगों की मौत हो गई। वहीं कई अन्य लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना है। इस बारे में दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि शाम लगभग 4.30 बजे ये हादसा होने की सूचना मिली। सूचना मिलने के तुरंत बाद आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में 11 लोगों को बचाया जा चुका है।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हुमायूं के मकबरे के पास स्थित दरगाह शरीफ पत्ते शाह में ये हादसा हुआ। दरगाह परिसर के एक कमरे की छत भरभराकर लोगों के ऊपर गिर गई। इस हादसे में कई लोग मलबे में दब गए। इनमें से 11 लोगों को घायल अवस्था में बाहर निकाला चुका है। वहीं इस मलबे में दबने से 5 अन्य लोगों की मौत हो गई।

इस बारे में एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर एसएचओ और स्थानीय कर्मचारियों को बिना देरी किए मौके पर भेजा गया। बचाव और राहत कार्य शुरू किया गया। साथ ही अग्निशमन कर्मी, एनडीआरएफ की टीम और सीएटीएस एम्बुलेंस मौके पर राहत कार्य में शामिल हुईं। अब तक 10 से 12 पीड़ितों को बचाया जा चुका है। घायलों को एम्स ट्रॉमा और एलएनजेपी समेत अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बता दें कि हुमायूं का मकबरा 16वीं शताब्दी में बनाया गया स्मारक है। इसके बीचोबीच एक मकबरा है, जहां बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं।

Tags:    

Similar News