दिल्ली विधानसभा में जोरदार हंगामा: आप विधायक ने माफी मांगने से किया इनकार, सभा से मार्शल आउट

Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा में आज पहले दिन जोरदार हंगामा हुआ। पहलगाम हमले के बाद हुए सीजफायर को लेकर आप नेता ने बयान दिया। उन्होंने पीएम के लिए कायराना शब्द का इस्तेमाल किया और माफी मांगने से भी इनकार कर दिया।

Updated On 2025-08-04 20:00:00 IST

दिल्ली विधानसभा से आप के संजीव झा मार्शल आउट

Delhi Assembly: 4 अगस्त को दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हुआ। इस दिन सदन में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सेना द्वारा की गई कार्रवाई पर बहस हुई। इस बहस के दौना आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने अपना भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज तक किसी भी प्रधानमंत्री ने ऐसा कायराना काम नहीं किया है।

अप्रत्यक्ष तौर पर उन्होंने पीएम मोदी के लिए कायराना शब्द का इस्तेमाल किया। उनके ऐसा कहने पर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। इस हंगामे के दौरान बीजेपी नेताओं ने मांग की कि संजीव झा अपने बोले गए कायराना शब्द के लिए माफी मांगते हुए अपने शब्द वापस लें। हालांकि संजीव झा ने माफी मांगने से मना कर दिया, तो उन्हें सभा से मार्शल आउट कर दिया गया।

संजीव झा ने कहा, 'हमें अपने सेना के शौर्य पर शक नहीं है। सेना का शौर्य पूरी दुनिया ने देखा है लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण ये है कि हमारे देश में कुछ लोगों ने धर्म की बात करके आतंकी मंसूबे को अंजाम दिया। दुख की बात ये भी है कि जिस सेना के शौर्य की बात हम कर रहे हैं, उसे रोका गया। अगर सेना को रोका नहीं जाता तो हम कराची तक चले जाते। पीड़ा ये है कि किसी दूसरे देश के हस्तक्षेप के कारण सेना को रोका गया। आज तक किसी पीएम ने ऐसा कायराना काम नहीं किया।'

प्रधानमंत्री के साथ कायराना शब्द इस्तेमाल करने पर बीजेपी विधायकों ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने संजीव झा को इस शब्द का इस्तेमाल करने पर चेतावनी दी। सदन में मौजूद बीजेपी विधायकों ने संजीव झा से मांग की कि वे कायराना शब्द वापस लें और माफी मांगें। हालांकि संजीव झा ने अपने बोले गए शब्द को वापस ले लिया लेकिन माफी मांगने से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्हें विधानसभा से मार्शल आउट कर दिया गया।

Tags:    

Similar News