Greater Noida Power Outage: ग्रेटर नोएडा के इन इलाकों में 6 और 7 जून को कटेगी बिजली, घंटों झेलनी होगी गर्मी
Greater Noida Power Outage: ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में 6 और 7 जून को बिजली कटौती की जाएगी। इसके लिए NPCL ने लिस्ट भी जारी की है। इस लिस्ट में प्रभावित इलाकों की जानकारी दी गई है।
By : दीपिका पांडेय
Updated On 2025-06-05 18:02:00 IST
Greater Noida Power Outage: ग्रेटर नोएडा की बिजली वितरण कंपनी NPCL (नोएडा पॉवर कंपनी लिमिटेड) ने 6 और 7 जून के लिए बिजली कटौती की सूचना जारी की है। कंपनी की तरफ से कई इलाकों की लिस्ट जारी करते हुए बताया गया है कि इन इलाकों में घंटों बिजली कटौती की जाएगी।
6 जून को ग्रेटर नोएडा के इन इलाकों में कटेगी बिजली
- ग्रेटर नोएडा के टेकज़ोन-04, टेकज़ोन-04 इंस्टीट्यूशनल (स्प्रिंगमेडोज़, ओंकार रॉयल नेस्ट, एनएक्स-वन, सर्वोत्तम स्कूल, रयान स्कूल, जेएम इंटरनेशनल स्कूल, पैसिफिक वर्ल्ड स्कूल, सेंट जेवियर्स स्कूल, मेफेयर रेजीडेंसी आदि) में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
- ग्रेटर नोएडा के हटेवा इलाके में दोपहर 3.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक बिजली कटौती की जानी सुनिश्चित है।
- निंबस पार्क व्यू, पूर्वांचल प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
- नॉलेज पार्क-5 में दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
- इसके अलावा उद्योग केंद्र-2 के प्लॉट नंबर 117 से 190 और 309 से 347 तक बिजली कटौती निर्धारित है।
7 जून को ग्रेटर नोएडा के इन इलाकों में बत्ती गुल
- ईकोटेक-6 क्षेत्र के डी-006, डी-009/3, आई-54 से आई-62, आई-71टीओ, आई-73, जे-63 से जे-80, जे-135 से जे-145, के-112 से के-149, के-443 से के-465, एस-3, ए-2 ब्लॉक, ए-3 ब्लॉक साइट-5,126 में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक दो घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- कैलाश अस्पताल, एसएए इंस्टीट्यूट, बैकसन कॉलेज में सुबह 8.30 बजे से 9 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
- जैतपुर 6% आबादी क्षेत्र, मेट्रो डिपो क्षेत्र और अंसल प्रॉपर्टीज साइट, ईटीए-2, बोडाकी एक्सटेंशन, एनपीसीएल का एबीटी कक्ष में सुबह 10 बजे से 10.30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।