Delhi Suicide: संगम विहार में 5वीं मंजिल से गिरकर लड़की की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Delhi Suicide: दिल्ली के संगम विहार इलाके में बॉयफ्रेंड से मिलने गई एक लड़की ने पांचवीं मंजिल से कूदकर अपना जान दे दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि ये आत्महत्या है या उसकी हत्या की गई है।

Updated On 2025-11-02 17:10:00 IST

5वीं मंजिल से कूदकर लड़की ने की आत्महत्या।

Delhi Suicide: दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक लड़की एक युवक से मिलने गई थी। कुछ ही समय बाद पांचवीं मंजिल से गिरकर संदिग्ध हालात में उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान 20 वर्षीय राखी के रूप में हुई है। कहा जा रहा है कि मृतका का दोस्त मकान की चौथी मंजिल पर रहता है। मृतका राखी की बहन मुस्कान ने 28 अक्टूबर को युवती के दोस्त के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उसने शिकायत में आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया।

पुलिस को दी गई शिकायत में मुस्कान ने बताया कि उनकी बहन की सावन नामक युवक से दोस्ती थी। वो अपने परिवार के साथ संगम विहार के बी ब्लॉक में रहती थी। 24 अक्टूबर को राखी ने फोन कर अपनी बहन को बताया कि सावन उसके चरित्र पर शक करता था। उसने राखी से उसके फोन का पासवर्ड मांगा था। जब उसने पासवर्ड देने से मना किया, तो उसने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद बहन मुस्कान ने राखी से सावन का फोन नंबर मांगा, जिससे वो इस मामले में सावन से बात कर सके। हालांकि ने राखी को मना करते हुए कहा था कि वो खुद मामले को देख लेगी।

इसके बाद 25 अक्टूबर को मुस्कान को एक लड़की का फोन आया, तो उसने बताया कि राखी का एक्सीडेंट हो गया है और वो अस्पताल में भर्ती है। मुस्कान ने राखी के नंबर पर फोन किया, जो सावन ने उठाया। इसके बाद सावन ने अपने नंबर से वीडियो कॉल कर मुस्कान को बताया कि राखी 5वीं मंजिल से गिर गई है। जब मुस्कान अस्पताल पहुंची, तो सावन ने बताया कि राखी उससे मिलने गई थी। वो छत से कूदने की बात कह रही थी। वो कुछ सामान लेने बाहर गया। कुछ समय बाद जब वो वापस फ्लैट पर वापस आया, तो राखी ने नीचे छलांग लगा दी।

पुलिस ने इस मामले में जांच की, तो पाया कि सावन संगम विहार के डी ब्लॉक स्थित एक मकान की चौथी मंजिल पर रहता है। राखी वहां पर उससे मिलने के लिए अकसर आया करती थी। वो पांचवीं पर पानी की टंकी रखने वाली जगह से कूदी। वो एक मकान के प्रथम फ्लोर की छत पर जा गिरी। उसे गंभीर हालत में बत्रा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Tags:    

Similar News