Ghaziabad Police: 250 से ज्यादा बाइक-स्कूटी चोरी को दिया अंजाम, पुलिस के हत्थे चढ़े 5 आरोपी

Ghaziabad Police: गाजियाबाद पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ से स्कूटी और बाइक चोरी कर उन्हें दिल्ली के मायापुरी में बेचते थे।

Updated On 2025-09-07 15:30:00 IST

गाजियाबाद पुलिस ने वाहन चोर गैंग को गिरफ्तार किया।

Ghaziabad Police: गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने एक वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। दिल्ली-एनसीआर से 250 से ज्यादा वाहन चुराने वाले गैंग का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही इनके कब्जे से 15 बाइक बरामद की गई हैं। एसीपी (क्राइम) सूर्यबली मौर्य ने इस मामले के बारे में बताया कि इस गैंग का सरगना मुरादनगर निवासी रोहन चौधरी उर्फ राजेश उर्फ राजन है, जिसे गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही उत्तराखंड निवासी इरफान, हरियाणा निवासी मेजर सिंह, नंदग्राम निवासी अश्वनी शर्मा और बिहार निवासी अश्वनी मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है।

एसीपी ने बताया कि क्राइम ब्रांच और क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस की जॉइंट टीम एबीईएस कॉलेज तिराहा शाहबेरी क्रॉसिंग रोड पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी निशानदेही पर 15 दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं। ये वाहन अंसल एक्वापोलिस सोसाइटी के बंद पड़े निर्माणाधीन टावर से बरामद किए गए हैं।

सरगना ने बताया कि गैंग के सदस्य वाहन चोरी करके लाते थे। इसके बाद मेजर सिंह अपने साथी मनप्रीत के साथ मिलकर दिल्ली के मायापुरी में वाहनों को बेचता था। इसके बाद इन वाहनों को काटकर उनके पुर्जे अलग कर बेचे जाते थे। पुलिस की टीम को मायापुरी भेजा गया है, जहां अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि सरगना रोहित चौधरी 2007 में एक हत्या के मामले में जेल गया था। वो वाहन चोरी के मामले में दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ के अलग-अलग मामलों में कई बार जेल जा चुका है। मार्च 2025 में वो गाजियाबाद की डासना जेल से छूटकर आया था।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रोहित हाई स्पीड बाइक चोरी करने का मास्टरमाइंड है। वो 40 सेकेंड में हाईस्पीड बाइक चोरी कर लेता था। उसके द्वारा चोरी की गई अधिकतर बाइक हाई स्पीड होती थीं। ये बाइक चेन स्नैचर और मोबाइल स्नैचर को बेची जाती थीं।  

Tags:    

Similar News