Ghaziabad Murder: गाजियाबाद में किरायेदार पति-पत्नी ने की फ्लैट मालकिन की हत्या, शव के टुकड़े कर सूटकेस में छिपाया
Ghaziabad Murder Case:गाजियाबाद में किरायेदार पति-पत्नी ने मिलकर अपनी फ्लैट मालकिन की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
गाजियाबाद में फ्लैट मालकिन की हत्या।
Ghaziabad Murder Case: गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि किरायेदार पति-पत्नी ने फ्लैट मालकिन की बेरहमी से हत्या कर दी। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरा मामला गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की औरा चिमेरा सोसाइटी का बताया जा रहा है। मृतका की पहचान दीपशिखा शर्मा के तौर पर हुई है, और उनके पति का नाम उमेश शर्मा है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी किरायेदार पति-पत्नी ने बीते 6 महीने तक फ्लैट का किराया नहीं दिया था। बुधवार देर रात करीब 11 बजे दीपशिखा किराया लेने फ्लैट पर किराया लेने आई थी, उस दौरान किराये को लेकर मृतका का दोनों के साथ झगड़ा हो गया था।
प्रेशर कुकर से किया हमला
विवाद इतना बढ़ गया कि किरायेदार अजय गुप्ता और आकृति गुप्ता दोनों ने मिलकर पहले दीपशिखा पर प्रेशर कुकर से हमला किया, उसके बाद दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। इतना हीं नहीं वारदात को अंजाम देने क बाद आरोपियों ने शव के टुकड़े किए और एक सूटकेस में भरकर बेड के अंदर छिपा दिया।
मेड को हुआ शक
पुलिस का कहना है कि दीपशिखा जब काफी देर तक वापस अपने फ्लैट पर नहीं लौटी, तो उनकी मेड को संदेह हुआ, जिसके बाद वह फ्लैट पर पहुंची और तलाशी लेने पर मामले का खुलासा हुआ है। सोसाइटी के लोग भी घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और आरोपियों के भागने से पहले उन्हें पकड़ लिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने शव भी बरामद कर लिया है, फिलहाल मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।