Ghaziabad: '5 करोड़ दो, वरना...', गाजियाबाद में RLD नेता से मांगी रंगदारी, गोली मारने की धमकी

Ghaziabad Extortion Case: गाजियाबाद में नगर पंचायत की अध्यक्ष के पति से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला आया है। कॉल करने वाले शख्स ने खुद को बिश्नोई गैंग का शूटर बताकर धमकी दी।

Updated On 2025-10-23 18:15:00 IST
गाजियाबाद में नगर पंचायत अध्यक्ष के पति से रंगदारी की मांग। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Ghaziabad Extortion Case: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बार फिर रंगदारी का मामला सामने आया है। गाजियाबाद के मोदीनगर तहसील के कस्बा पतला नगर पंचायत की चेयरमैन रीता चौधरी के पति देवेंद्र चौधरी से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। बुधवार को उन्हें जान से मारने की धमकी भरा व्हाट्सएप कॉल भी आया था। कॉल करने वाले शख्स ने खुद को गोल्डी बरार बताया। जानकारी के मुताबिक, कॉलर ने देवेंद्र चौधरी से कहा कि दिवाली के बाद 5 करोड़ रुपये दे देना, वरना उन्हें गोली मार दी जाएगी।

इस मामले में देवेंद्र ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता देवेंद्र को 4 दिनों के अंदर 2 बार धमकी भरे कॉल आ चुके हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए निवाड़ी थाने में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की साइबर सेल आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

पूरे परिवार में दहशत

पिछले 4 दिनों में 2 बार धमकीभरा कॉल आने से शिकायतकर्ता देवेंद्र चौधरी के परिवार में दहशत का माहौल है। कॉल करने वाले शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है। देवेंद्र चौधरी राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के सक्रिय नेता माने जाते हैं। वह कारोबारी हैं। उनकी पत्नी रीता चौधरी नगर पंचायत पतला की अध्यक्ष हैं।

शिकायतकर्ता के अनुसार, धनतेरस के दिन उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया। कॉलर ने खुद को गोल्डी बरार बताते हुए 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। साथ ही रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने की धमकी भी दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

2 बार आ चुका धमकीभरा कॉल

बताया जा रहा है कि देवेंद्र चौधरी को बुधवार को एक व्हाट्सएप कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर बताया। आरोपी ने कहा, 'अभी दिवाली मना लो, अब गोली खाने को तैयार रहो। अगर गोली नहीं खानी है, तो 5 करोड़ रुपये तैयार रखो।' इसके बाद फिर उन्हें एक और कॉल आया और उसने खुद को लॉरेंस बिश्नोई बताकर 5 करोड़ रुपये की मांग रंगदारी मांगी और धमकी भी दी।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। पुलिस कॉल करने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इसके लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News