Multi-Level Parking: गाजियाबाद में यहां बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग, 700 गाड़ियां खड़ी हो सकेंगी
Multi-Level Parking: गाजियाबाद के राजनगर में एक मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएगी। इसे बनाने में लगभग 125 करोड़ की लागत आएगी, जिसमें 700 वाहन खड़े किए जा सकेंगे।
Multi-Level Parking In Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में राजनगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर यानी आरडीसी में मल्टीलेवल कार पार्किंग बनाने की तैयारी की जा रही है। इसमें 700 से ज्यादा गाड़ियां पार्क की जा सकेंगी। बताया जा रहा कि इस मल्टीलेवल पार्किंग को बनाने के लिए लगभग 125 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पार्किंग के बनने से इस क्षेत्र में जाम की समस्या काफी हद तक कम होने की उम्मीद है। इससे वहां के लोगों को काफी राहत मिलेगी। गाजियाबाद शहर में एक आरडीसी व्यावसायिक केंद्र है।
इस जगह के आसपास राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के शोरूम, दो मॉल और अन्य कई कंपनियों के कार्यालय हैं। हर दिन यहां पर लगभग 10 हजार से ज्यादा लोग आते-जाते हैं। ऐसे में यहां आने वाले ज्यादातर लोगों की गाड़ियां सड़क किनारे खड़ी होती हैं। जिससे अक्सर जाम लगता है और यहां से निकलने वाले वाहनों को दिक्कत होती है। इसी समस्या से निपटने के लिए जीडीए इस क्षेत्र में मल्टीलेवल कार पार्किंग बनाने की योजना पर काम कर रहा है। इसके लिए जल्द ही एक एजेंसी तय की जाएगी।
गाजियाबाद प्राधिकरण की तरफ से रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल जारी किया गया है। इसमें तकनीकी बिड जारी की जाएगी, जिसके बाद फाइनेंशियल बिड निकाली जाएगी। फिर बाद में एजेंसी का चयन किया जाएगा, जो मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण करेगी। जीडीए का प्लान है कि इस पार्किंग को दुबई मॉल के सामने बनाया जाए। जहां 2500 मीटर वर्ग मीटर जमीन का भू परिवर्तन करके इसको तैयार किया जा सकता है। इसके अलावा पार्किंग के ऊपर पार्क बनाया जाए, जिससे क्षेत्र में हरियाली भी रहेगी।
जीडीए द्वारा आरडीसी में मल्टीलेवल पार्किंग बनाने का खर्च का प्रस्ताव अवस्थापना निधि की बैठक में रखा गया था। इसके लिए शासन द्वारा धनराशि भी जारी कर दी गई है। वहीं, इसके लिए जीडीए ने मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीद की जा रही है कि एक साल में यह पार्किंग बनकर तैयार हो जाएगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।