Al Falah University: अल-फलाह यूनिवर्सिटी की 415 करोड़ रुपए की कमाई...ED जांच में बड़ा खुलासा

Al Falah University: अल-फलाह यूनिवर्सिटी का 415 करोड़ रुपए घोटाले का मामला सामने आया है। इसे लेकर ईडी द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है।

Updated On 2025-11-19 12:09:00 IST

फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी। 

Al Falah University: आतंकी डॉक्टरों का ठिकाना फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी को लेकर ED की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। ED की जांच में सामने आया है कि 7 साल में यूनिवर्सिटी को 415 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी। बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी से जुड़ी तमाम शेल कंपनियां भी सामने आई हैं। एक पैन नंबर से सारे लेनदेन का काम चल रहा था।

ऐसे में अल फलाह ट्रस्ट के संस्थापक जावेद अहमद सिद्दीकी से 13 दिन की पूछताछ में कईं खुलासे होने की संभावना है। वित्तीय जांच में अल फलाह ट्रस्ट और इससे जुड़ी यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग कॉलेज और दूसरे संस्थानों में बड़े स्तर पर घोटाले का खुलासा हुआ है। जांच में पता लगा है कि सभी संस्थानों के बैंक खाते और ITR को एक ही पैन नंबर से चलाया जाता है, जिससे पता लगता है कि वित्तीय नियंत्रण एक ही ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।

एजेंसियों ने वित्तीय रिकॉर्ड खंगाला 

जांच एजेंसियों ने साल 2014-15 से लेकर 2024-25 तक इनकम टैक्स रिटर्न को खंगाला है। जांच के तहत सामने आया कि ट्रस्ट ने 2014-15 और 2015-16 में 30.89 करोड़ और 29.48 करोड़ रुपये की कमाई दिखाई है। इसके बाद 2016-17 से आगे कमाई को शैक्षणिक आय में दिखाया गया है। 2018-19 से 202-25 तक आय में बढ़ोतरी देखी गई है। शैक्षणिक फीस और दूसरे शुल्कों के नाम पर हर साल भारी रकम दिखाई गई है। 7 साल में ट्रस्ट की कमाई 415.10 करोड़ तक हो गई।

स्टूडेंट्स की फीस मुख्य स्रोत

ईडी और अन्य जांच एजेंसियों के मुताबिक, ट्रस्ट के द्वारा ही कॉलेज और यूनिवर्सिटी चलती है। ऐसे में स्टूडेंट्स की फीस ट्रस्ट की मुख्य आय का स्रोत है। बता दें कि संस्था बिना मान्यता के कई सालों तक संचालित हो रही है। स्टूडेंट्स से भी पूरी फीस वसूली जाती है, ऐसे में एजेंसियों ने यूनिवर्सिटी धोखाधड़ी और जालसाजी के तौर पर माना है। यूनिवर्सिटी पर आरोप है कि फेक डॉक्यूमेंट्स के आधार पर अवैध कमाई को अंजाम दिया गया है। यूनिवर्सिटी ने छात्रों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ किया है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ। 

Tags:    

Similar News