DUSU Elections: डूसू चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न, दिल्ली हाईकोर्ट ने पारित किए निर्देश
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का आज अंतिम दिन था। 11 सितंबर को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे, जिसके बाद उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी की जाएगी।
डूसू चुनाव 2025 उम्मीदवार।
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। साथ ही, उम्मीदवार 11 सितंबर दोपहर 12 बजे तक अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। उधर, दिल्ली हाईकोर्ट ने डूसू चुनाव के लिए नियमों और दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के संबंध में चिंता जताने वाली याचिकाओं पर निर्देश पारित कर दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डूसू चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन होने के चलते कैंपस में खासी चहल-पहल देखी गई। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (आइसा) और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के संयुक्त पैनल ने अपने उम्मीदवारों के नामांकन पत्र मंगलवार को ही दाखिल करा दिए थे।
छात्रों को नामांकन भरने के लिए एक लाख बॉन्ड भरने की बजाए 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट लगाना आवश्यक है। साथ ही, हलफनामा भी लिया जा रहा है, जिसमें शपथ ली जा रही है कि चुनाव के दौरान किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं करेंगे।
डूसू चुनाव के लिए नामांकन भरने के अंतिम दिन किसी प्रकार के बवाल की खबर फिलहाल सामने नहीं आई है। डीयू अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि बुधवार को 3.15 बजे तक नामांकन फॉर्म की छंटनी की जाएगी। शाम छह बजे उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि जो नामांकन पत्र वापस लेना चाहते हैं, उन्हें 11 सितंबर को दोपहर 12 बजे तक का समय दिया गया है। इसके बाद 11 सितंबर को शाम पांच बजे उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि डूसू चुनाव 18 सितंबर को होगा, जबकि मतगणना इसके अगले दिन 19 सितंबर की सुबह से शुरू हो जाएगी। दोपहर तक चुनाव के नतीजे सामने आने की उम्मीद है।
दिल्ली हाईकोर्ट ने पारित किए निर्देश
दिल्ली उच्च न्यायालय ने डूसू चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा चुनाव सुचारू रूप से कराने के लिए नियमों और दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के संबंध में चिंता व्यक्त करने वाली याचिकाओं पर निर्देश पारित किए। मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय और तुषार राव गेडेला की खंडपीठ ने की। कोर्ट ने कहा कि याचिकाओं में कुछ ऐसे रुख अपनाए गए हैं, जिनमें आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन नहीं किया गया है।
दिल्ली विश्वविद्यालय के वकील ने कहा कि आज नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख है। उन्होंने बताया कि वह कार्रवाई कर रहे हैं और कारण बताओ नोटिस जारी कर रहे हैं। कोर्ट ने कहा कि आमतौर पर यह देखा गया है कि उम्मीदवार और समर्थक अपने अभियान को तेज करने के उत्साह में इन नियमों से भटक जाते हैं। डीयू, पुलिस और ट्रैफिक विभाग के कर्तव्यों को कम किए बिना हम देखते हैं कि चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों को और दिखाएं।
कोर्ट ने कहा कि हमारे संज्ञान में लाई गई सामग्री इस कहानी को बयां करती है कि कैसे ये उम्मीदवार आचरण के सभी स्थापित मानदंडों का उल्लंघन कर रहे हैं। कोर्ट ने कहा कि डूसू चुनाव के लिए नियमों और दिशा निर्देशों के संबंध में कड़े कदम उठाना आवश्यक है। कोर्ट ने पुलिस का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील आदेश की प्रति की प्रतीक्षा किए बिना पुलिस आयुक्त को सूचित करेंगे। साथ ही उठाए जाने वाले कदमों का विवरण देते हुए हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया। मामले की अगली सुनवाई 15 सितंबर को होगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।