Delhi Live News Today 6 July 2025: दिल्ली-एनसीआर की लेटेस्ट ब्रेकिंग ख़बरें 'एक नजर' में पढ़ें
Live Delhi News Today 6 July 2025: अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और यहां होने वाली घटनाओं, वारदातों आदि के बारे में जानना चाहते हैं, तो यहां से खबरों को लाइव देख सकते हैं और यहां से संक्षेप में भी खबरें पढ़ सकते हैं।
दिल्ली की 6 जुलाई की ताजा खबरें पढ़ें।
Live Delhi News Today 6 July 2025: दिल्ली में राजनीति, क्राइम, सरकारी योजनाओं, ट्रेन, मेट्रो आदि से जुड़ी खबरें आपको एक क्लिक में यहां मिल जाएंगी। इसके अलावा गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद जैसे शहरों की लेटेस्ट खबरें देख सकते हैं। यहां आपको हेल्थ, क्राइम, अस्पताल, सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं, पर्यटन स्थल आदि से जुड़े टॉपिक के बारे में भी आप संक्षेप में पढ़ सकते हैं। 'खबर एक नजर' का ये सिलसिला शुरू करने के लिए नीचे की तरफ से स्क्रॉल करें।
हत्या के एक मामले में अपराधी मंजीत उर्फ मंजा को उम्रकैद की सजा पहले ही हो चुकी है। उसे जमानत पर रिहा किया गया था और उसके बाद से ही वो फरार हो गया थाा। अब रेप के एक मामले में पटेल नगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।
पूर्वी दिल्ली के खजूरी चौक पर ट्रैफिक जाम की समस्या दूर होने वाली है। इसके लिए भजनपुरा से सिग्नेचर ब्रिज के बीच स्थित गोल चक्कर को बंद करने का फैसला लिया गया है। इस फैसले से शास्त्री पार्क से लोनी और लोनी से शास्त्री पार्क की तरफ आने-जाने में आसानी हो जाएगी। यहां पढ़ें पूरी खबर..
दिल्ली में एक दर्जन से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती होने वाली है। इसके बारे में बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस ने लोगों को सूचना दी है। कंपनी ने बताया है कि मेंटेनेंस कारणों की वजह से बिजली कटौती की जाएगी। यहां पढ़ें पूरी खबर...
दिल्ली में कुछ ऐसे पक्षियों की मौजूदगी दर्ज की गई है, जो लगभग विलुप्त हो चुकी हैं। 21 दुर्लभ पक्षी प्रजातियों में ग्रेटर फ्लेमिंगो और इंडियन पिट्टा शामिल हैं। दिल्ली बर्ड एटलस के तहत 500 पक्षियों को बचाया गया है।
Delhi Nursing Staff: दिल्ली के सरकारी अस्पतालों के लिए 1300 से ज्यादा नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही आयुष्मान भारत के लिए रजिस्ट्रेशन वैन भी शुरू की गईं। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, सीएम रेखा गुप्ता, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह मौजूद रहे।
गुरुग्राम में युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद शव अरावली पहाड़ियों के बीच अंसल मोड़ पर रास्ते के किनारे पड़ा मिला है। मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दिल्ली में टिल्लू गैंग से जुड़े नीरज तेहलान की गोली मारकर हत्या। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की पहचान भी कर ली है। पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।
दिल्ली पुलिस ने 25 साल से फरार चल रहे सीरियल किलर अजय लांबा उर्फ बंसी को गिरफ्तार कर लिया है। अजय लांबा पर आरोप है कि वह कैब ड्राइवरों को मारकर शवों को पहाड़ों में फेंक देता था।
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों को ईधन न देने की योजना पर आपत्ति जताते हुए सीएम रेखा गुप्ता को लेटर लिखा है। जानें एलजी सक्सेना ने लेटर में क्या कहा है...पढ़ें पूरी खबर
गाजियाबाद में नया इंडस्ट्रियल एरिया विकसित किया जाएगा। इसके लिए GDA की ओर से डासना, लोनी और मुरादनगर समेत कई क्षेत्रों में जमीन की तलाश भी शुरु कर दी गई है।