Dengue Cases: नोएडा में बढ़ा डेंगू का प्रकोप, 100 से ज्यादा लोग प्रभावित

Dengue Cases: दिल्ली-एनसीआर में बारिश से जगह-जगह पर जलभराव के कारण डेंगू के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सितंबर के शुरुआती दो दिनों में ही मरीजों की संख्या 113 हो गई है।

Updated On 2025-09-04 16:34:00 IST

नोएडा में बढ़े डेंगू के मामले।

Dengue Cases: दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश के कारण जगह-जगह पर जलभराव हो गया है। कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। जगह-जगह पानी जमा होने के कारण मच्छर पैदा हो रहे हैं। नोएडा में भी जगह-जगह पर जलभराव हो गया है। इसके कारण डेंगू के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। अब तक 100 से ज्यादा मरीज अस्पताल पहुंच चुके हैं।

सितंबर में दो दिनों में मिले 34 मरीज

मंगलवार 2 सितंबर को जिले में डेंगू के 20 नए मरीजों की पुष्टि की गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सितंबर महीने के पहले दो दिनों में ही 34 मरीज मिल चुके हैं। मंगलवार तक नोएडा में डेंगू के 113 मरीजों की पुष्टि की गई है। 113 लोगों में से 4 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बाकी के मरीज घर पर रहकर ही अपना इलाज करा रहे हैं। हालांकि बड़ी बात ये है कि सभी मरीजों की हालत स्थिर है। वहीं अब जिला मलेरिया विभाग की टीमें इन मरीजों के घरों में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराएंगी।

सितंबर आते-आते बढ़ा डेंगू का प्रकोप

जानकारी के अनुसार, जुलाई के अंत तक डेंगू के मरीजों की संख्या केवल 21 थी। अगस्त में बारिश का सिलसिला बढ़ने के कारण जगह-जगह पर जलभराव हुआ। सितंबर आते-आते डेंगू के 113 मरीज हो गए। मलेरिया विभाग की तरफ से नियमित निरीक्षण, जांच और निगरानी की जा रही है। वहीं डेंगू के मामले में 39 संवेदनशील जगहों की जांच तेज कर दी गई है। अब तक एक दिन में 2 सितंबर को ही सबसे ज्यादा मलेरिया के मरीज मिले हैं।

एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव कराएंगे प्राधिकरण

संवेदनशील इलाकों में 15 जगह केवल नोएडा की ही हैं। मलेरिया विभाग ने लार्वा मिलने की जगह और जलभराव की स्थिति को देखते हुए 70 से ज्यादा लोगों को नोटिस भेजा है। सबसे ज्यादा जलभराव की स्थिति नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण में है। इसके कारण तीनों प्राधिकरणों को एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव करने के लिए प्राधिकरणों को चिट्ठी लिखी गई है।

डेंगू के लक्षण

डेंगू के लक्षणों की बात करें तो डेंगू के कारण मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, सिर दर्द, तेज बुखार, त्वचा पर चकत्ते और पेट दर्द से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं। अगर आप ऐसी किसी समस्या से परेशान हैं, तो डॉक्टर से परामर्श करें, चेकअप और टेस्ट कराएं। इसके बाद सही इलाज करा अपना ध्यान रखें।

डेंगू से बचने के उपाय

डेंगू से बचाव के लिए आपको अपने घर के आसपास के इलाकों को साफ रखना जरूरी है।

  • आसपास जलभराव न होने दें।
  • छत पर पड़े टूटे सामान और बर्तन आदि में पानी न भरने दें।
  • पानी में उगने वाले पौधों का समय-समय पर पानी बदलते रहें।
  • नियमित तौर पर फ्रिज की ट्रे साफ करते रहें।
  • पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें।
  • घर में मच्छर भगाने वाली चीजों का इस्तेमाल करें।
  • बाहर जाते समय पूरे कपड़े पहनें और मच्छर वाली क्रीम या लोशन लगाना चाहिए।
Tags:    

Similar News