DU Special Exam: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कुछ छात्रों के छूटे थे एग्जाम, अब मिल रहा दूसरा मौका, जल्दी करें अप्लाई
DU Special Exam: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने उन छात्रों को एग्जाम देने का दूसरा मौका दिया है, जो ऑपरेशन सिंदूर की वजह परीक्षा नहीं दे पाए थे। जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन...
डीयू में सेमेस्टर एग्जाम छूटने वाले छात्रों को दूसरा मौका।
DU Special Exam: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एग्जाम ने दे पाने वाले छात्रों को बड़ी राहत दी है। DU ने घोषणा की है कि इस साल 13, 14 और 15 मई को होने वाले सेमेस्टर एग्जाम से चूकने वाले छात्रों को दूसरा मौका दिया जाएगा। अब ये छात्र दोबारा से एग्जाम दे सकेंगे, जो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे। इसके लिए गूगल फॉर्म के जरिए आवेदन करना होगा। इसकी आखिरी तारीख 10 जुलाई रखी गई है। DU प्रशासन की ओर से कहा गया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के अंडर ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) सभी छात्रों को एग्जाम देने का दूसरा मौका दिया जा रहा है।
कैसे करें आवेदन?
DU प्रशासन की ओर से मंगलवार को जारी नोटिफिकेशन में कहा गया कि शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से संबंधित ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि एग्जाम के लिए गूगल फॉर्म जमा करना होगा, जिसकी अंतिम तारीख 10 जुलाई 2025 की रात 11.59 बजे तक है। सभी छात्र https://forms.gle/zkWJxTQiVf73ft7j6 लिंक पर जाकर गूगल फॉर्म भर सकते हैं। इस पर छात्रों को अपना एग्जाम और सेमेस्टर समेत अन्य जरूरी जानकारियों भरनी होंगी। इसके अलावा यह भी कहा गया कि यह फॉर्म सिर्फ उन छात्रों के लिए है जो ऑपरेशन सिंदूर की वजह से 13, 14 और 15 मई को परीक्षा नहीं दे पाए थे।
सर्टिफिकेट भी देना होगा
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि छात्रों को डॉक्यूमेंट सर्टिफिकेट सबूत भी अपलोड करना होगा कि वे एग्जाम के समय दिल्ली नहीं पहुंच पाए थे। DU प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया कि बिना सबूत के छात्रों के आवेदन मान्य नहीं होंगे। DU प्रशासन ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर जैसी अप्रत्याशित परिस्थितियों में छात्रों के हितों की रक्षा करना दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्राथमिकता है। आवेदन खत्म होने के बाद जल्द ही विशेष परीक्षा की तारीखें भी घोषित कर दी जाएंगी, जिससे प्रभावित छात्र बिना किसी नुकसान के अपनी डिग्री पूरी कर सकें।