IPL मैच के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी: इन रास्तों से बचने की दी सलाह, जाम के आसार
Traffic Advisory for IPL Match: मंगलवार को होने वाले मैच को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसके लिए उन्होंने कई रास्तों से बचने की सलाह दी है। साथ ही IPL मैच के दौरान दर्शकों की सुविधा के बारे में कई सलाह दी हैं।
Traffic Advisory for IPL Match: मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल मैच खेला जाने वाला है। इसको देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। पुलिस का कहना है कि शाम को 5.30 बजे के बाद से आधी रात तक अरुण जेटली स्टेडियम के आसपास के इलाकों में जाम लगने की स्थिति हो सकती है। ऐसे में कुछ रास्तों से बचने की सलाह भी दी गई है।
IPL मैच के कारण इन रास्तों पर वाहनों की आवाजाही बंद
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से बताया गया कि मंगलवार, 20 मई को शाम 7 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल मैच होने वाला है। इसके कारण 5.30 बजे से लेकर आधी रात तक भारी भीड़ और जाम लगने की स्थिति रह सकती है। इसको देखते हुए बहादुरशाह जफर मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग (JLN मार्ग) और असफ अली रोड पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। खासतौर पर दरियागंज से लेकर बहादुरशाह जफर मार्ग के बीच और गुरु नानक चौक से असफ अली रोड के बीच बसों और भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
केवल इन रास्तों से होगी स्टेडियम में एंट्री
ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को राजघाट से कमला मार्केट, तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट, दिल्ली गेट से रामचरण अग्रवाल चौक तक के रास्तों से बचें। इन रास्तों पर लंबा जाम लगने की स्थिति बन सकती है। एडवाइजरी के अनुसार, स्टेडियम के अंदर केवल मान्यता पास वाले वाहनों को ही एंट्री दी जाएगी। इसके अलावा केवल बहादुरशाह जफर मार्ग और जेएलएन मार्ग से ही एंट्री मिलेगी।
यहां पार्क कर सकते हैं वाहन
पुलिस ने जानकारी दी कि वाहन चालक राजघाट पावर हाउस रोड, माता सुंदरि रोड और वेलोड्रोम रोड पर वाहन पार्क कर सकते हैं। यहां से वाहनों से उतरकर पार्क-एंड-राइड सुविधा और शटल बस सेवा की मदद से स्टेडियम तक पहुंचा जा सकता है। ये सुविधा मैच शुरू होने से दो घंटे पहले यानी 5.30 बजे से शुरू होगी। इसके बाद मैच खत्म होने के एक घंटे बाद तक शटल सेवा चालू रहेगी।