Delhi-Dehradun Expressway: सिर्फ ढाई घंटे में दिल्ली टू देहरादून, एक्सप्रेसवे को लेकर आया अपडेट

Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। इसके पूरा बनने से दिल्ली से देहरादून की दूरी सिर्फ 2.5 घंटे में पूरी की जा सकेगी।

Updated On 2025-07-21 12:47:00 IST

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर अपडेट।

Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के 2 चरणों का काम लगभग पूरा हो चुका है। इस एक्सप्रेसवे के बनने से उत्तर भारत में कनेक्टिविटी बेहतर होगी। भारतमाला परियोजना के तहत दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी खर्च 1,300 करोड़ रुपए है। इसकी कुल लंबाई 210 किमी है। इसके पूरा बनने के बाद दिल्ली से देहरादून की दूरी कम हो जाएगी।

माना जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली से देहरादून का सफर सिर्फ 2.5 घंटे में तय किया जा सकेगा। अभी के समय में दिल्ली से देहरादून का सफर तय करने में करीब 6 घंटे लग जाते हैं। ऐसे में इसके बनने से दिल्ली-देहरादून का सफर आसान हो जाएगा।

इन शहरों को करेगा कनेक्ट

यह एक्सप्रेसवे दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर से शुरू होता है। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर जैसे शहरों को उत्तराखंड के हरिद्वार-देहरादून जैसे तीर्थस्थलों और पर्यटन केंद्रों से जोड़ेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एक्सप्रेसवे का दिल्ली वाला सेक्शन अगस्त तक शुरू किया जा सकता है। दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से लेकर बागपत के खेकड़ा तक एक्सप्रेसवे का काम लगभग पूरा किया जा चुका है।

इससे दिल्ली में अक्षरधाम से लक्ष्मीनगर, गीता कॉलोनी, शास्त्री पार्क, खजूरी खास चौक, अंकुर विहार, शारदा सिटी, मंडोला एनबीसीसी टाउनशिप से बागपत के मवीकला तक यातायात में राहत मिलेगी। इसके अलावा बाकी चरणों का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है।

इन 4 चरणों में पूरा होगा काम

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का काम 4 चरणों में पूरा किया जा रहा है।

पहला चरण: इस परियोजना के पहले चरण में दिल्ली के बागपत तक 32 किमी लंबा एलिवेटेड रोड बनाया गया है, जिससे इन शहरों के बीच का सफर घटकर सिर्फ 25 मिनट रह गया है। यह एलिवेटेड रोड दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से शुरू होकर उत्तर प्रदेश के बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे तक जाता है।

दूसरा चरण: दूसरे सेक्शन की लंबाई 118 किलोमीटर है, जो बागपत को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से जोड़ता है। इस रोड में 60 से ज्यादा अंडरपास बनाए जा रहे हैं। साथ यहां के आसपास के इलाकों तक बेहतर कनेक्टिविटी के लिए दो अतिरिक्त लेन और चार नए इंटरचेंज बनाने का काम किया जा रहा है।

तीसरा चरण: एक्सप्रेसवे के तीसरे चरण में 40 किमी लंबा एक सेक्शन तैयार किया जाएगा। यह सेक्शन यूपी के सहारनपुर बाईपास को उत्तराखंड के गणेशपुर को जोड़ता है, जो सुंदरपुर और बिहारीगढ़ के पास है। यह 6-लेन वाला एक्सप्रेसवे घनी आबादी वाले मैदानी इलाकों को हिमालय की तलहटी से जोड़ती है। इससे कम विकसित क्षेत्रों में आवासीय, लॉजिस्टिक्स और टूरिज्म बढ़ने की उम्मीद है।

चौथा चरण: आखिरी चरण के तहत उत्तराखंड के गणेशपुर से देहरादून तक का 19.5 किमी लंबा रोड बनाया जा रहा है। यह रास्ता दात काली देवी सुरंग के जरिए शिवालिक पहाड़ियों और राजाजी टाइगर रिजर्व से होकर से होकर गुजरता है।

Tags:    

Similar News