Delhi Power Outage: दिल्ली के कई इलाकों में आज कटेगी बिजली, देखें पावर कट का शेड्यूल

Delhi Power Cut: दिल्ली के 25 से ज्यादा इलाकों में 21 नवंबर को पावर कट रहेगा। इन इलाकों में 2-4 से घंटे के लिए बिजली नहीं आएगी। चेक करें शेड्यूल...

Updated On 2025-11-21 06:20:00 IST

दिल्ली के कई इलाकों में आज कटेगी बिजली।

Delhi Power Outage: राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में 21 नवंबर यानी शुक्रवार को बिजली कटौती की जाएगी। बिजली वितरण कंपनियों ने इन इलाकों की लिस्ट जारी कर दी है। इनमें बवाना, मंगोलपुरी, लक्ष्मी नगर, करावल नगर, सिविल लाइंस, चांदनी चौक, पहाड़गंज, पटेल नगर और मयूर विहार समेत कई इलाके शामिल हैं। इन इलाकों में शुक्रवार को 2 से 4 घंटों तक के लिए बिजली गुल रहेगी।

बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर लिमिटेड और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड की ओर से बिजली कटौती वाले इलाकों की लिस्ट जारी की है, जिससे उपभोक्ताओं को ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े। कंपनियों ने बिजली कटौती की वजह भी बताई है। नीचे देखें पूरी लिस्ट...

टाटा पावर की बिजली कटौती लिस्ट

  • बवाना के सेक्टर-5 के आई ब्लॉक में सुबह 6 से 9 बजे तक बिजली गुल रहेगी। इसके अलावा बवाना के जोन 533 में एन ब्लॉक के हिस्से में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे कर पावर कट रहेगा।
  • सिविल लाइंस के तिब्बती शिविर का एरिया में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक पावर कट रहेगा। इसके अलावा एफ सिग्नेचर ब्रिज के एरिया में भी दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली गुल रहेगी।
  • केशवपुरम के डब्ल्यूपीआईए के हिस्सों में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक बिजली कटौती होगी।
  • किराड़ी के अगर नगर एरिया में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
  • मंगोलपुरी के पी1 सुल्तानपुरी के हिस्से में भी सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। इसके अलावा मंगोलपुरी के सेक्टर-22 के पॉकेट-5 एरिया में भी सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे पावर कट रहेगा।
  • रोहिणी के आंशिक सी-ब्लॉक अवंतिका एरिया में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली गुल रहेगी। इसके अलावा अवंतिका सेक्टर-1 में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक पावर कट रहेगा।

बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर ने इन इलाकों में बिजली कटौती की वजह भी बताई है। कंपनी के अनुसार, इन इलाकों में प्रिवेंटिव मेंटेनेंस, प्रोजेक्ट वर्क और मीटरिंग वर्क की वजह से बिजली कटौती की जाएगी।

बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड की लिस्ट

  • लक्ष्मी नगर के गणेश नगर दक्षिण-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन, गणेश नगर-शकरपुर खास, ब्लॉक वा एंड ओ-शकरपुर खास, ब्लॉक एस-शकरपुर खास में दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक बिजली कटौती रहेगी।
  • लक्ष्मी नगर के ब्लॉक ए-चंदर विहार-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन, एलआईजी/एमआईजी रेस/नॉन कॉम एरिया-चंदर विहार-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन एलएनआर, राम कृष्णा विहार अपार्टमेंट-मधु विहार-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन एलएनआर, मधु विहार के सह्याद्रि अपार्टमेंट, फार्मा अपार्टमेंट, मातृ अपार्टमेंट-मदर डेयरी-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन एलएनआर, मीना अपार्टमेंट-मदर डेयरी-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन एलएनआर, ब्लॉक ई-मधु विहार-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन एलएनआर में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे कर पावर कट रहेगा।
  • शंकर रोड के ब्लॉक_24एन-बीडन पुरा-करोल बाग, ब्लॉक_34पी-कृष्णा नगर-करोल बाग, ब्लॉक_35एम-बीडन पुरा-करोल बाग, ब्लॉक_23-कृष्णा नगर-करोल बाग, ब्लॉक_31-कृष्णा नगर-करोल बाग में भी दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक बिजली गुल रहेगी।
  • नंद नगरी के सबोली कॉलोनी-मंडोली, सबोली गांव-मंडोली, ब्लॉक बी-राधा विहार-मंडोली, ब्लॉक सी-ए-3-हर्ष विहार-मंडोली, ब्लॉक डी-गांव सबोली-मंडोली, ब्लॉक के-गांव सबोली-मंडोली, ब्लॉक ए-गांव सबोली-मंडोली, ब्लॉक सी-प्रताप नगर-राधा विहार-मंडोली, प्रताप नगर- राधा विहार-मंडोली, ब्लॉक बी-शक्ति गार्डन, ब्लॉक ए-ईस्ट गोकुलपुर में सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक बिजली नहीं आएगी।
  • करावल नगर के बिहारीपुर एक्सटेंशन-सीआरपीएफ कैंप के पास-सोनिया विहार, बिहारीपुर एक्सटेंशन-सोनिया विहार इलाके में सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक बिजली नहीं आएगी।
  • यमुना विहार के ब्लॉक ए-गारी मांडू-भजनपुरा में सुबह 11 बजे से दोपहर 2:32 बजे तक पावर कट रहेगा।
  • पहाड़गंज के तेली वाड़ा-नवाबगंज-सदर बाजार, सदर बाजार बी जी रोड इलाके में सुबह 11 बजे से 1 बजे तक बिजली कटौती होगी।
  • यमुना विहार डिवीजन के यमुना विहार, यमुना बाढ़ का मैदान, ब्लॉक ए-गारी मांडू-भजनपुरा में सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक बिजली नहीं आएगी।
  • वसुंधरा एंक्लेव के ब्लॉक सी-राजबीर कॉलोनी-घरौली कोंडली, घरोली गांव-घरौली कोंडली, ब्लॉक बी-अंबेडकर आवास कल्याण समिति-घरौली कोंडली इलाकों में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक पावर कट रहेगा।
  • करावल नगर के सबोली गांव-मंडोली, ब्लॉक सी-अमर कॉलोनी, बी और डी ब्लॉक-राम विहार-अम्बेडकर नगर औद्योगिक क्षेत्र, ब्लॉक सी-पटेल विहार-शिव विहार, ब्लॉक सी-शिव विहार-पीएच-1, फेज-1-शिव विहार, ब्लॉक ए-प्रकाश विहार-करावल नगर, गांव-कमाल विहार-शिव विहार, शिव विहार, ब्लॉक एच-शिव विहार, ब्लॉक आर-पटेल विहार-शिव विहार, ब्लॉक बी-पटेल विहार-शिव विहार, ब्लॉक ए-मंगलम विहार-शिव विहार, ब्लॉक बी-भगत सिंह कॉलोनी-करावल नगर, ब्लॉक एच-भगत सिंह कॉलोनी-करावल नगर, ब्लॉक सी-शिव विहार, पॉकेट ए-ब्लॉक ए-शिव विहार, ब्लॉक बी-प्रकाश विहार-करावल नगर, ब्लॉक ई-प्रकाश विहार-करावल नगर, ब्लॉक डी-प्रकाश विहार-करावल नगर, ब्लॉक सी-प्रकाश विहार-करावल नगर, ब्लॉक बी-करावल नगर (देहरोती), ब्लॉक सी-पटेल विहार-शिव विहार, ए ब्लॉक-श्री राम कॉलोनी-राजीव नगर इलाकों में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
  • करावल नगर के ब्लॉक के-गांव सबोली-मंडोली, गांव-न्यू चौहान पुर, शिव विहार, ब्लॉक D-न्यू चौहान पुर, ब्लॉक C2-न्यू चौहान पुर, ब्लॉक B-न्यू चौहान पुर, गांव-गुजराल-सादतपुर में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली गुल रहेगी।
  • यमुना विहार के ब्लॉक जे-करतार नगर-घोंडा, गमरी-घोंडा, ब्लॉक बी-करतार नगर-घोंडा में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
  • चांदनी चौक के टाउन हॉल-कुचा नटवा, मुख्य बाजार-मालीवाड़ा में भी सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली नहीं आएगी।
  • पटेल नगर के ब्लॉक टी-बलजीत नगर, डीटीसी फ्लैट्स-शादीपुर डिपो-बलजीत नगर, दिल्ली मिल्क स्कीम डीएमएस-प्रेम नगर-बलजीत नगर, डीएमएस कॉलोनी-प्रेम नगर-बलजीत नगर में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
  • लक्ष्मी नगर के ब्लॉक बी-विनोद नगर पूर्व-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन,ब्लॉक ए-विनोद नगर पूर्व-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन में भी सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली गुल रहेगी।
  • शंकर रोड डिवीजन के सेंट्रल रिज आरक्षित वन एरिया में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
  • जीटी रोड डिवीजन के सिद्धार्थ इंटरनेशनल नेशनल स्कूल-पॉकेट बी-दिलशाद गार्डन, ब्लॉक ए- रेसी फ्लैट्स-ए ब्लॉक दिलशाद गार्डन, द बॉयलर कंपोनेंट्स एसएमएफजी कंपनी-पॉकेट बी-दिलशाद गार्डन, ब्लॉक बी-ग्रुप आई फ्लैट्स-बी ब्लॉक दिलशाद गार्डन, ब्लॉक आर- आदिनाथ भवन-आर ब्लॉक दिलशाद गार्डन इलाकों में सुबह 10:15 से दोपहर 1:15 तक पावर शटडाउन रहेगा।
  • मयूर विहार के फेज-1 और फेज-2 के ब्लॉक 18-कल्याण पुरी-मयूर विहार, खिचड़ीपुर-गाजीपुर, अंबेडकर कैंप-कल्याणपुरी-मयूर विहार, ब्लॉक सी-विनोद नगर पूर्व-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन, ब्लॉक सी-विनोद नगर पूर्व-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन इलाकों में सुबह 10:11 से दोपहर 10:11 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
  • नंद नगरी के ब्लॉक बी-कबीर नगर, बाबा दा दरगाह-कर्दमपुरी में भी सुबह 10:11 से दोपहर 10:11 बजे तक बिजली नहीं आएगी।
  • कृष्णा नगर के न्यू लाहौर-सुंदर पार्क-गीता कॉलोनी,सरोजिनी पार्क-अराम पार्क-गीता कॉलोनी,सरोजिनी पार्क-गीता कॉलोनी में सुबह 10 बजे से 1 बजे तक बिजली गुल रहेगी।
  • पटेल नगर के ब्लॉक टी-बलजीत नगर,ब्लॉक जी-कॉटेज-पश्चिम पटेल नगर,ब्लॉक टी-पश्चिम पटेल नगर,ब्लॉक ए-कॉटेज-पश्चिम पटेल नगर,ब्लॉक डब्ल्यू-पश्चिम पटेल नगर,ब्लॉक वी-पश्चिम पटेल नगर,पटेल नगर पुलिस स्टेशन-पश्चिम पटेल नगर,शादीपुर डिपो-बलजीत नगर,डीटीसी फ्लैट्स-शादीपुर डिपो-बलजीत नगर,ब्लॉक यू-पश्चिम पटेल नगर इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक पावर कट रहेगा।
  • वसुंधरा एन्क्लेव के ब्लॉक ए-मयूर विहार फेज III,सेकेंट सी-मयूर विहार फेज III,तुकमीरपुर गांव-सोनिया विहार,बी और सी-ब्लॉक-श्री राम कॉलोनी-राजीव नगर,ए ब्लॉक पार्ट-3-पॉकेट-3-पुस्ता-1 में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली नहीं आएगी।
  • पहाड़गंज के ब्लॉक I-आराम बाग-पहाड़गंज, ब्लॉक II-आराम बाग-पहाड़गंज, ब्लॉक B-आराम बाग-पहाड़गंज, ब्लॉक A-आराम बाग-पहाड़गंज इलाकों में भी सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे कर बिजली कटौती की जाएगी।
  • दरियागंज के गोविंद बल्लभ पंत हॉस्पिटल-एलएन जेपीएन कॉलोनी-अजमेरी गेट, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल-तुर्कमान गेट-अजमेरी गेट एरिया में सुबह 10 बजे से 1 बजे तक पावर कट रहेगा।

बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड ने बताया कि इनमें से ज्यादातर इलाकों में 11 केवी फीडर का निवारक रखरखाव के चलते शटडाउन लिया जाएगा। इसके अलावा कुछ इलाकों में ट्रांसफार्मर रखरखाव कार्य और एचवीडीएस सर्किट के निवारक रखरखाव की वजह से पावर कट रहेगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News