Delhi Power Cut: 17 अक्टूबर को 40 से ज्यादा इलाकों में कटेगी बिजली, कंपनी ने जारी की लिस्ट
Delhi Power Cut: 17 अक्टूबर को दिल्ली के 40 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। इसके लिए बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड और टाटा पावर ने लिस्ट भी जारी की है।
By : दीपिका पांडेय
Updated On 2025-10-17 15:44:00 IST
17 अक्टूबर को दिल्ली के 40 से ज्यादा इलाकों में होगी बिजली कटौती।
Delhi Power Cut: दिल्ली की पावर वितरण कंपनी टाटा पावर लिमिटेड और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड की तरफ से जानकारी दी गई है कि दिल्ली के 40 से ज्यादा इलाकों में 17 अक्टूबर को बिजली कटौती की जाएगी। इसके कारण अपने जरूरी कामों को समय से पहले कर लें। दरअसल, दोनों कंपनियों की तरफ से बिजली कटौती का शेड्यूल भी जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि बिजली कटौती कितने बजे से कितने बजे तक और कहां की जाएगी?
टाटा पावर ने दी ये जानकारी
- बवाना के सेक्टर-4 के एच ब्लॉक में सुबह 6 बजे से 9 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- बवाना के ईश्वर कॉलोनी फेज-3 में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- मोती नगर के एटीएम इलाके के आसपास सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- रोहिणी के सेक्टर-15 इलाके में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- मंगोलपुरी के बेगमपुर इलाके में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- नरेला के हमीदपुर इलाके में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड का शेड्यूल
- लक्ष्मी नगर के औद्योगिक क्षेत्र-पटपर गंज औद्योगिक क्षेत्र-आनंद विहार,गणेश नगर एक्सटेंशन-शकरपुर खास, शकरपुर एक्सटेंशन-शकरपुर खास में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती निश्चित की गई है।
- शंकर रोड के अजमल खान पार्क एसआरडी-करोल बाग एसआरडी में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती निश्चित की गई है।
- यमुना विहार के ब्लॉक एन-न्यू सीलमपुरी फेज III,न्यू सीलमपुरी फेज III में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- चांदनी चौक इलाके के जीनत बाड़ी और कश्मीरी गेट इलाके में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- वसुंधरा एन्क्लेव के ईस्ट पॉइंट स्कूल-वसुंधरा एन्क्लेव वीएसई में सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
- करावल नगर के गोकुलपुरी के ए और बी ब्लॉक में सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
- कड़कड़डूमा के अशोक निकेतन-आनंद विहार, मानक विहार-आनंद विहार, विज्ञान लोक-आनंद विहार इलाके में सुबह 10.15 बजे से 1.15 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
- नंद नगरी के ब्लॉक बी-दुर्गा पुरी,ब्लॉक बी-पश्चिम ज्योति नगर,ब्लॉक ई-उत्तर छज्जुपुर,ब्लॉक ए-ब्लॉक बी-पश्चिम ज्योति नगर,पीकेटी सी-ब्लॉक बी-पश्चिम ज्योति नगर इलाके में बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 10.10 बजे से 1.10 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
- मयूर विहार-1 और 2 में गाजीपुर डेयरी फार्म, डी.पी. नं. 7 एनएच-24 में बिजली कटौती की जाएगी। इसके लिए सुबह 10.10 बजे से 1.10 बजे तक का समय निश्चित किया गया है।
- दरियागंज इलाके के एलआईजी/एमआईजी रेस/नॉन कॉम एरिया-आईपीजीसीएल-प्रगति मैदान इलाके में सुबह 10 बजे से 1 बजे तक बिजली कटौती करने का समय निश्चित किया गया है।
- जीटी रोड के ब्लॉक बी-श्री राम नगर-शाहदरा, ब्लॉक एफ-श्री राम नगर-शाहदरा इलाकों में सुबह 10 बजे से 1 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
- पहाड़गंज के मंटोला मुहल्ला-पहाड़ गंज और कसेरू वालन-पहाड़ गंज इलाके में सुबह 10 बजे से 1 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
- पटेल नगर के ब्लॉक टी-बलजीत नगर,ब्लॉक एल-पश्चिम पटेल नगर,ब्लॉक एम-पश्चिम पटेल नगर,ब्लॉक एन-पश्चिम पटेल नगर,ब्लॉक आर-पश्चिम पटेल नगर,ब्लॉक एस-पश्चिम पटेल नगर,ब्लॉक टी-पश्चिम पटेल नगर,ब्लॉक पी-पश्चिम पटेल नगर,ब्लॉक वी-पश्चिम पटेल नगर,ब्लॉक ओ-पश्चिम पटेल नगर इलाकों में सुबह 10 बजे से 1 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
- इसके अलावा कृष्णा नगर के गीता कॉलोनी,ब्लॉक 6-गीता कॉलोनी,ब्लॉक 12-गीता कॉलोनी,रानी गार्डन-गीता कॉलोनी,ब्लॉक 7-गीता कॉलोनी,ताज एन्क्लेव-गीता कॉलोनी इलाकों में सुबह 10 बजे से 1 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।