Delhi Power Cut: दिल्ली के 50 से ज्यादा इलाकों में कटेगी बिजली, 16 अक्टूबर को यहां रहेगा अंधेरा
Delhi Power Cut: दिल्ली के 50 से ज्यादा इलाकों में 16 अक्टूबर को बिजली कटौती किए जाने की सूचना दी गई है। इसके लिए बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड और टाटा पावर ने लिस्ट भी जारी की है।
By : दीपिका पांडेय
Updated On 2025-10-16 19:12:00 IST
दिल्ली में बिजली कटौती।
Delhi Power Cut: दिल्ली के 50 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती की सूचना दी गई है। दिल्ली की बिजली वितरण कंपनियों टाटा पावर और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड की तरफ से बिजली कटौती से प्रभावित होने वाले इलाकों की लिस्ट भी साझा की गई है। कंपनियों ने जानकारी दी है कि मेन्टेनेंस के मद्देनजर बिजली कटौती होगी। टाटा पावर के क्षेत्र में आने वाली 8 से 10 जगहों पर मेंटेनेंस काम कराए जाएंगे, वहीं बीएसईएस के अंतर्गत आने वाली 40 से ज्यादा जगहों पर भी बिजली मेंटेनेंस का काम किया जाना है, जिसके कारण बिजली कटौती का निर्णय लिया गया है।
टाटा पावर लिमिटेड की तरफ से साझा की गई लिस्ट
- दिल्ली के बवाना के सेक्टर-1 के बी ब्लॉक में सुबह 6 बजे से 9 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- नरेला इलाके के ई-ब्लॉक के 638 से 663, 707 से 713 और 736 से 761 प्लॉट तक सुबह 7 बजे से 9.30 बजे तक ढाई घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- बवाना इलाके के ही पूठ गांव में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
बीएसईएस पावर लिमिटेड द्वारा शेयर की गई लिस्ट
- लक्ष्मी नगर के ब्लॉक बी-गणेश नगर-शकरपुर, ब्लॉक सी-पांडव नगर-शकरपुर, पांडव नगर-पांडव नगर एलएनआर-शकरपुर एलएनआर, गणेश नगर-शकरपुर, ब्लॉक जे-गणेश नगर-शकरपुर और ब्लॉक एस1-स्कूल ब्लॉक-शकरपुर इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली कटौती की सूचना दी गई है।
- शंकर रोड के ब्लॉक 13-करोल बाग,ब्लॉक 12-रेहगर पुरा-करोल बाग,ब्लॉक 4-करोल बाग,ब्लॉक_1ए-रेहगर पुरा-करोल बाग इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की सूचना दी गई है।
- करावल नगर के भगत नगर-दयालपुर-प्रेम विहार, शक्ति विहार-करावल नगर में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की सूचना दी गई है।
- यमुना विहार के ब्लॉक बी-सुभाष मोहल्ला-भजनपुरा, ब्लॉक ई-सुभाष मोहल्ला-भजनपुरा में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- वसुंधरा एंक्लेव के ब्लॉक ए और ब्लॉक बी में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- चांदनी चौक के लालकुआं बाजार-ताजा खाना-चांदनी चौक, कटरा बरियां-बारा दारी-चांदनी चौक में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- कड़कड़डूमा के नया विश्वास नगर-शाहदरा, अंबेडकर नगर-शाहदरा, विश्वास नगर-शाहदरा में सुबह 10.15 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- दरियागंज के माता सुंदरी स्कूल-राउज एवेन्यू-अजमेरी गेट, डीडीए फ्लैट्स-राउज एवेन्यू-अजमेरी गेट, सरकार। QTRS-64 खंबा-अजमेरी गेट इलाकों में सुबह 10.10 बजे से दोपहर 1.10 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- नंद नगरी के दिल्ली जल बोर्ड मिग फ्लैट्स-पॉकेट ए-गुरु तेग बहादुर एन्क्लेव, एएमजी फ्लैट्स-पॉकेट ए-गुरु तेग बहादुर एन्क्लेव में सुबह 10.10 बजे से दोपहर 1.10 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- मयूर विहार-1 और 2 में ब्लॉक 20-हिम्मतपुरी-मयूर विहार, ब्लॉक 18-हिम्मतपुरी-मयूर विहार, ब्लॉक 19-हिम्मतपुरी-मयूर विहार, हिम्मतपुरी-मयूर विहार में सुबह 10.10 बजे से दोपहर 1.10 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- पटेल नगर के ब्लॉक 3-देव नगर-करोल बाग, ब्लॉक 7बी-देव नगर-करोल बाग, ठक्कर बापा नगर-ब्लॉक 16-देव नगर इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- जीटी रोड के बाबरपुर पश्चिम-बाबर पुर-सीलमपुर, न्यू जाफराबाद-गोरख पार्क-सीलमपुर, गोरख पार्क पश्चिम-सीलमपुर इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- कृष्णा नगर के सुख विहार-स्वास्थ्य विहार-लक्ष्मी नगर, राधे श्याम पार्क एक्सटेंशन-स्वास्थ्य विहार-लक्ष्मी नगर, ब्लॉक डी-बलदेव पार्क पूर्व-जगतपुरी, गोविंद पुरा पुराना-स्वास्थ्य विहार-लक्ष्मी नगर, राधे श्याम पार्क-स्वास्थ्य विहार-लक्ष्मी नगर इलाकों में भी सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- पहाड़गंज के चूना मंडी और मंटोला मोहल्ला में भी सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली कटौती की सूचना दी गई है।