Delhi Power Cut: दिल्ली के 1 दर्जन से ज्यादा इलाकों में बत्ती गुल, 2 और 3 सितंबर के लिए शेड्यूल जारी
Delhi Power Cut: दिल्ली के करावल नगर, कड़कड़डूमा, यमुना विहार, चांदनी चौक, पटेल नगर, लक्ष्मी नगर और नंद नगरी के कई इलाकों मे कई घंटे के लिए बिजली कटौती होने वाली है। बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस ने प्रभावित इलाकों की लिस्ट शेयर की है।
By : दीपिका पांडेय
Updated On 2025-09-01 13:36:00 IST
दिल्ली में बिजली कटौती।
Delhi Power Cut: दिल्ली के 1 दर्जन से ज्यादा इलाकों में 2 और 3 सितंबर को बिजली कटौती की जाएगी। बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस ने इस बारे में जानकारी देते हुए शेड्यूल जारी किया है। इस लिस्ट में करावल नगर, कड़कड़डूमा, यमुना विहार, चांदनी चौक, पटेल नगर, लक्ष्मी नगर और नंद नगरी इलाकों का नाम शामिल है। आइए जानते हैं किस इलाके में कितने घंटे तक बत्ती गुल रहने वाली है।
02 सितंबर को दिल्ली के इन इलाकों में होगी कटौती
- 2 सितंबर को करावल नगर के अकबरी मशजिद-राजीव गांधी नगर-पुराना मुस्तफाबाद, गली नंबर 15 और 16-गली नंबर 17 और 18-न्यू मुस्तफाबाद, कन्हैया विहार-जौहरिपुर एक्सटेंशन-गोकुलपुरी, बी ब्लॉक-भागीरथी विहार-गोकुलपुरी, ए ब्लॉक-जियाउद्दीन पुर-मुस्तफाबाद इलाकों में बत्ती गुल रहेगी। इन इलाकों में सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक दो घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- कड़कड़डूमा के सुंदर पार्क-शाहदरा में नया एचटी पैनल लगाया जाएगा, जिसके कारण सुबह 11:09 बजे से दोपहर 01:09 बजे तक दो घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- यमुना विहार में खराब एचटी पैनल को रिप्लेस किया जाएगा। इसके कारण ब्लॉक एफ- एलआईजी/एमआईजी रेस/नॉन कॉम एरिया-न्यू सिलमपुरी फेज II, ब्लॉक डी- एलआईजी/एमआईजी रेस/नॉन कॉम एरिया-न्यू सिलमपुरी फेज II में बिजली कटौती की जाएगी। इसके कारण दोपहर 12:09 बजे से 02:09 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- इसके अलावा चांदनी चौक में खराब वायर बदले जाने हैं, जिसके कारण नई सड़क-कटरा असरफी-चांदनी चौक, रोशन पुरा-चांदनी चौक इलाके में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
03 सितंबर को इन जगहों पर होगी बिजली कटौती
- 3 सितंबर को नंद नगरी के हर्ष विहार सब स्टेशन-पुलिस फार्म हाउस-मंडोली, ब्लॉक डी-हरिजन बस्ती ईस्ट एक्सटेंशन-मंडोली में दोपहर 12 बजे से दोपहर 02:30 बजे तक ढाई घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- लक्ष्मी नगर के गुरु रामदास नगर इलाके में सुबह 11:09 बजे से दोपहर 01:09 बजे तक दो घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- इसके अलावा पटेल नगर के ब्लॉक 10बी-देव नगर-करोल बाग, ब्लॉक ए-पंजाबी बस्ती-आनंद पर्वत इलाकों में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक बत्ती गुल रहेगी।