Delhi Power Outage: जून के पहले और दूसरे दिन दिल्ली के इन इलाकों में बत्ती गुल, गर्मी में कटेगी रविवार की छुट्टी

Delhi Power Outage: दिल्ली के कई इलाकों में 1 और 2 जून को बिजली कटौती को लेकर सूचना दी गई है। कई घंटों तक लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ सकता है। इसके लिए बिजली वितरण करने वाली कंपनियों ने जानकारी साझा की है।

Updated On 2025-07-02 17:27:00 IST

Delhi Power Outage: 1 जून को दिल्ली के कई इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित रहने वाली है। बिजली वितरण कंपनियों BSES और Tata Power ने अपने सुनियोजित प्लान केतहत बिजली कटौती की सूचना दी है। कंपनी ने बताया है कि वे मेंटेनेंस, पॉवर सब स्टेशन की क्लीनिंग, इंस्टॉलेशन आदि कारणों के कारण बिजली कटौती की जाएगी। हालांकि 1 जून रविवार को बिजली कटौती के कारण आपको कई घंटे गर्मी में गुजारने पड़ सकते हैं।

दिल्ली के इन इलाकों में 1 जून को होगी बिजली कटौती

जानकारी के अनुसार, 1 जून को दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके के पॉकेट 1, सेक्टर 20 में मेंटेंनेंस वर्क के कारण बिजली कटौती किए जाने की सूचना है। इस कारण सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली कटौती होगी।

निजामुद्दीन इलाके के लाजपत नगर II के ब्लॉक सी में दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक 2 घंटों के लिए बिजली कटौती निर्धारित की गई है। ये बिजली कटौती ट्रांसफॉर्मर-इंसुलेशन टेप एचटी/एलटी बुशिंग का अनुप्रयोग, इन्सुलेशन का माप और सब स्टेशन की सफाई के कारण की जाएगी।

वहीं दिल्ली के अलकनंदा इलाके के तेहखंड के पास डीटीसी कार्यशाला में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक 3 घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी। ये बिजली कटौती प्रति स्पैन 11 केवी फीडर-एचटी स्लीव इंस्टालेशन के कारण की जाएगी।

जनकपुरी इलाके के मायापुरी औद्योगिक क्षेत्र फेज-I, ब्लॉक बी में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी। इस दौरान ट्रांसफार्मर-नेटवर्क अपग्रेडेशन के कारण बिजली कटौती होगी।

2 जून को इस इलाके में होगी बिजली कटौती 

दिल्ली के किराड़ी इलाके के अगर नगर में मेंटेनेंस कार्य के कारण दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। 

Tags:    

Similar News