Delhi Power Cut: 22 नवंबर को दिल्ली के कई इलाकों में कटेगी बिजली, चेक करें लिस्ट

Delhi Power Cut: दिल्ली बिजली वितरण कंपनियों ने जानकारी दी है कि 22 नवंबर को कई इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। इसकी लिस्ट भी शेयर की गई है।

Updated On 2025-11-21 19:50:00 IST

दिल्ली में 4 जुलाई 2025 को बत्ती गुल।

Delhi Power Cut: दिल्ली बिजली वितरण कंपनियों बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड और टाटा पावर लिमिटेड ने एक लिस्ट जारी की है। इन लिस्ट्स में 100 से ज्यादा इलाकों के नाम शामिल हैं। बताया गया है कि इन इलाकों में कई घंटे बिजली कटौती की जाएगी। लक्ष्मी नगर, करावल नगर, नंद नगरी, यमुना विहार, जीटी रोड, वसुंधरा एन्क्लेव, शंकर रोड, कड़कड़डूमा, मयूर विहार, पटेल नगर, पहाड़गंज, चांदनी चौक, कृष्णा नगर, दरियागंज में बिजली कटौती होगी। इसके अलावा बवाना, सिविल लाइंस, बादली, मंगोलपुरी, नरेला, रोहिणी इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी।

टाटा पावर की लिस्ट के अनुसार इन इलाकों में कटेगी बिजली

  • रोहिणी के सेक्टर-1 में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • सिविल लाइंस के मॉरिश नगर में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • बादली के समयपुर में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • बादली के समयपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • नरेला के कौशाक नंबर-1 में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • मंगोलपुरी के सेक्टर-21 के पॉकेट 10 में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • बवाना के सेक्टर-3 के ओ, एल और एच में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • सिविल लाइंस के प्रॉबीन रोड इलाके में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • बवाना के सेक्टर-5 के के और एल ब्लॉक में सुबह 8.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक 6 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।

बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड के अनुसार इन इलाकों में कटेगी बिजली

  • लक्ष्मी नगर के ए-चंदर विहार-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन,फजलपुर-मंडावली गांव-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन,ब्लॉक यू-चंदर विहार-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन,ब्लॉक बी-मंडावली गांव-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन,ब्लॉक डी-मंडावली गांव-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन,रेलवे कॉलोनी-मंडावली गांव-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन इलाकों में दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • लक्ष्मी नगर के ब्लॉक एच-शकरपुर खास,ब्लॉक डब्ल्यूए&ओ-शकरपुर खास,ब्लॉक ए-शकरपुर खास इलाकों में सुबह 11.11 बजे से दोपहर 2.11 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • लक्ष्मी नगर के औद्योगिक क्षेत्र-पटपड़ गंज औद्योगिक क्षेत्र-आनंद विहार इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • करावल नगर के प्रेम नगर-रामा गार्डन,ब्लॉक ए-प्रेम विहार-चौहान पुर,भगत विहार इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • नंद नगरी के ब्लॉक बी-राधा विहार-मंडोली,ब्लॉक ए-ईस्ट गोकुल पुर,ब्लॉक बी-ईस्ट गोकुल पुर इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • यमुना विहार के ब्लॉक I-ब्रह्म पुरी-उस्मान पुर,ब्लॉक O-ब्रह्म पुरी-उस्मान पुर,ब्लॉक M-ब्रह्म पुरी-उस्मान पुर,ब्लॉक K-ब्रह्म पुरी-उस्मान पुर,ब्लॉक B-ब्रह्म पुरी-उस्मान पुर,ब्लॉक R-ब्रह्म पुरी-उस्मान पुर,ब्लॉक Q-ब्रह्म पुरी-उस्मान पुर,ब्लॉक N-ब्रह्म पुरी-उस्मान पुर,ब्लॉक P-ब्रह्म पुरी-उस्मान पुर,ब्लॉक H-ब्रह्म पुरी-उस्मान पुर,ब्लॉक F-ब्रह्म पुरी-उस्मान पुर,ब्लॉक E-ब्रह्म पुरी-उस्मान पुर,ब्लॉक F-ब्रह्म पुरी-उस्मान पुर,ब्लॉक L-ब्रह्म पुरी-उस्मान पुर,ब्लॉक जे-ब्रह्म पुरी-उस्मान पुर, जगजीत नगर-घोंडा, ब्लॉक जे-करतार नगर-घोंडा, गौतम विहार-घोंडा, घोंडा पट्टी चौहान, ब्लॉक वी-घोंडा पट्टी चौहान, चौहान बांगर-जाफराबाद-मौज पुर, जाफराबाद-मौज पुर इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • जीटी रोड को ब्लॉक 1-बलबीर नगर-सीलमपुर,बलबीर नगर एक्सटेंशन-सीलमपुर,रोहिताश नगर पूर्व-सीलमपुर इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • वसुंधरा एन्क्लेव के पीकेटी 6-न्यू कोंडली-घरोली कोंडली इलाके में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • करावल नगर के बी ब्लॉक-बृजपुरी-गोकुलपुरी,ए ब्लॉक-बृजपुरी-गोकुलपुरी,भागीरथी जल उपचार संयंत्र-गोकुलपुरी,निराकारी भवन (हाउस)-मेजर मल्होत्रा ​​के पास-बृजपुरी,राजीव गांधी नगर-न्यू मुस्तफाबाद-गोकुलपुरी,ए ब्लॉक-चांद बाग-सोनिया विहार,बी 1 बी 2 ब्लॉक-नेहरू विहार-सोनिया विहार,बी-डी और ई-ब्लॉक-चांद बाग,बी ब्लॉक-चांद बाग-सोनिया विहार,मूंगा नगर-सोनिया विहार,एफ ब्लॉक-खजूरी खास-बैंक ऑफ बड़ौदा,एफ-ब्लॉक-खजूरी खास-सोनिया विहार,गली-7 एफ ब्लॉक-खजूरी खास-सोनिया विहार,एफ-ब्लॉक-चांद बाग,सी ब्लॉक-चांद बाग,ए-ब्लॉक-जीरो पुस्ता-0 पुस्ता पॉकेट-1,मूंगा नगर-सोनिया विहार इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • यमुना विहार के ब्लॉक सी7-यमुना विहार,ब्लॉक सी12-यमुना विहार,ब्लॉक सी11-यमुना विहार इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • शंकर रोड के ब्लॉक_35एम-बीडन पुरा-करोल बाग,ब्लॉक_24एन-बीडन पुरा-करोल बाग इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • करावल नगर के जी ब्लॉक-भागीरथी विहार-गोकुलपुरी,ब्लॉक एफ-शिव विहार,ब्लॉक एल-शिव विहार,ब्लॉक ओ-शिव विहार,ब्लॉक एम-शिव विहार,ब्लॉक एन-शिव विहार इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • कड़कड़डूमा के एजीसीआर एन्क्लेव-इंस्टीट्यूशनल एरिया-आनंद विहार इलाकों में सुबह 10.15 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • जीटी रोड के न्यू जाफराबाद-गोरख पार्क-सीलमपुर इलाके में सुबह 10.15 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • मयूर विहार फेज-1 और 2 के ब्लॉक 10-खिचरीपुर पुनर्वास कॉलोनी ब्लॉक 5-खिचरीपुर,ब्लॉक 4-खिचरीपुर पुनर्वास कॉलोनी-गाजीपुर,ब्लॉक 5-खिचरीपुर पुनर्वास कॉलोनी-गाजीपुर,ब्लॉक 3-खिचरीपुर ब्लॉक 1-गाजीपुर इलाकों में सुबह 10.12 बजे से दोपहर 1.12 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • नंद नगरी के गांव सबोली-सबोली कॉलोनी-मंडोली, ब्लॉक ए-मंडोली एक्सटेंशन, बैंक ऑफ बड़ौदा-सुशीला गार्डन-मंडोली, एमसीडी स्कूल-मंडोली एक्सटेंशन, मंडोली एक्सटेंशन पार्ट-2 इलाकों में सुबह 10.11 बजे से दोपहर 1.11 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • पटेल नगर के ठक्कर बापा नगर-ब्लॉक 16-देव नगर,ब्लॉक_10बी-देव नगर-करोल बाग,ब्लॉक ए-पंजाबी बस्ती-आनंद पर्वत,ब्लॉक बी-पंजाबी बस्ती-आनंद पर्वत इलाकों में सुबह 10.10 बजे से दोपहर 1.10 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • पहाड़गंज के पहाड़ी धीरज-सदर बाजार, सदर बाजार जी बी रोड, तेलीवाड़ा-नवाब गंज-सदर बाजार इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • चांदनी चौक के जीनत बारी-मोरी गेट, चाबी गंज-मोरी गेट इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • कृष्णा नगर के ब्लॉक ए-कांति नगर उत्तर ब्लॉक ए-आजाद नगर,ब्लॉक बी-कांति नगर उत्तर ब्लॉक बी-आजाद नगर,ब्लॉक सी-कांति नगर उत्तर ब्लॉक सी-आजाद नगर इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • दरियागंज के दरिया गंज, शक्ति स्थल-राजघाट इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
Tags:    

Similar News