Delhi Power Cut: दिल्ली के 50 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती, बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड ने जारी की लिस्ट

Delhi Power Cut: दिल्ली में 12 नवंबर को कई इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। इसके लिए बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड ने इसकी लिस्ट भी शेयर की है।

Updated On 2025-11-11 19:50:00 IST

दिल्ली में बिजली कटौती।

Delhi Power Cut: दिल्ली की बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड ने एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में बिजली वितरण कंपनियों के बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि किस इलाके में कितने घंटे बिजली कटौती होगी। लिस्ट के अनुसार, लक्ष्मी नगर, जीटी रोड, वसुंधरा एन्क्लेव, शंकर रोड, यमुना विहार, करावल नगर, चांदनी चौक, मयूर विहार, नंद नगरी, पटेल नगर, कड़कड़डूमा, कृष्णा नगर, दरियागंज और पहाड़गंज में घंटों बिजली कटौती की जाएगी।

  • लक्ष्मी नगर के ईस्ट एंड एन्क्लेव-लक्ष्मी नगर, मोहन पार्क-वेस्ट गुरु अंगद नगर-लक्ष्मी नगर, गुरु अंगद नगर ईस्ट-स्वस्थ विहार-लक्ष्मी नगर, लक्ष्मी नगर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स-स्वास्थ्य विहार-लक्ष्मी नगर में सुबह 11.11 बजे से दोपहर 02.11 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • लक्ष्मी नगर के ब्लॉक बी-गणेश नगर-शकरपुर, ब्लॉक सी-गणेश नगर-शकरपुर, ब्लॉक ई-गणेश नगर-शकरपुर, ब्लॉक जे-गणेश नगर-शकरपुर इलाके में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे से 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • जीटी रोड के जेजेसी-दिलशाद कॉलोनी-दिलशाद गार्डन,ब्लॉक एफ-दिलशाद कॉलोनी-दिलशाद गार्डन,ब्लॉक बी-दिलशाद कॉलोनी-दिलशाद गार्डन,जीवन क्लिनिक के पास-दिलशाद कॉलोनी-दिलशाद गार्डन इलाके के सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • जीटी रोड के सुदर्शन स्टील रोलिंग मिल-राम नगर पूर्व-सीलमपुर, राम नगर-सीलमपुर, ब्लॉक 1-राम नगर एक्सटेंशन-सीलमपुर, दिल्ली जल बोर्ड-डीडीए फ्लैट्स-सीलमपुर इलाके में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • वसुंधरा एन्क्लेव के सेक्टर सी-मयूर विहार चरण III, घरोली गांव-घरौली कोंडली, ब्लॉक बी-अंबेडकर आवास कल्याण समिति-घरौली कोंडली इलाके में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • शंकर रोड के ब्लॉक 63-अजमल खान पार्क-करोल बाग इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • यमुना विहार के बी-डी और ई-ब्लॉक-चांद बाग, ब्लॉक बी3-यमुना विहार, टंकी रोड-सी-ब्लॉक भजनपुरा इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • यमुना विहार के ब्लॉक बी-न्यू सीलमपुरी फेज II,ब्लॉक सी-न्यू सीलमपुरी फेज II इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • करावल नगर के बी-ब्लॉक-पुस्ता-1-2-गली 1 से 27 इलाके में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • चांदनी चौक के कटरा बैरियां-बारा दारी-चांदनी चौक, फ़तेहपुरी मस्जिद-चांदनी चौक, बाली मारन-बारा दारी-चांदनी चौक इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • मयूर विहार के पटपड़गंज-शशि उद्यान-मयूर विहार इलाकों में सुबह 10.20 बजे से दोपहर 1.20 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • नंद नगरी के ब्लॉक सी-दुर्गा पुरी, शिव मंदिर-पूर्व ज्योति नगर, ब्लॉक बी-दुर्गा पुरी, मानसरोवर पार्क-दुर्गा पुरी, ब्लॉक एफ-दुर्गा पुरी, ब्लॉक ई-ईस्ट ज्योति नगर, ब्लॉक एम-दुर्गा पुरी इलाकों में सुबह 10.15 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • पटेल नगर के ब्लॉक सी-पश्चिम पटेल नगर,ब्लॉक डी-पश्चिम पटेल नगर इलाकों में सुबह 10.15 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • कड़कड़डूमा के शाहदरा की बिहारी कॉलोनी में सुबह 10.15 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • कृष्णा नगर के वेस्ट आजाद नगर, शंकर नगर एक्सटेंशन-आजाद नगर, ब्लॉक एक्स-राजगढ़ कॉलोनी-आजाद नगर, शंकर नगर-आजाद नगर इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • दरियागंज के सामुदायिक केंद्र-जामा मस्जिद-चांदनी चौक, मोतिया महल-चांदनी चौक, मदर डेयरी-नेताजी सुभाष मार्ग-चांदनी चौक, ग्रैंड मस्जिद-जामा मस्जिद-चांदनी चौक इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • यमुना विहार के ब्लॉक सी-राजीव नगर-मंडोली, सबोली गांव-मंडोली, गांव सबोली-सबोली कॉलोनी-मंडोली, ब्लॉक सी-ईस्ट गोकुल पुर, ब्लॉक ई-ई-ब्लॉक ईस्ट गोकुल पुर, ए ब्लॉक-दयालपुर-सोनिया विहार, ब्लॉक ए-शास्त्री पार्क-उस्मान पुर, ब्लॉक सी-शास्त्री पार्क-उस्मान पुर, ब्लॉक बी-शास्त्री पार्क-उस्मान पुर इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • पहाड़गंज के मंटोला मुहल्ला-पहाड़ गंज, कसेरू वालन-पहाड़ गंज इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
Tags:    

Similar News