Delhi Power Cut: दिल्ली के कई इलाकों में कटेगी बिजली, कहीं आपका घर भी तो नहीं शामिल, देखें लिस्ट
Delhi Power Cut: दिल्ली में 5 नवंबर को कई इलाकों में बिजली कटौती होने वाली है। बिजली वितरण कंपनियों ने इसके बारे में जानकारी शेयर की है।
By : दीपिका पांडेय
Updated On 2025-11-04 19:50:00 IST
Delhi Power Cut: दिल्ली में मेंटेनेंस कारणों से होना वाली बिजली कटौती के लिए बिजली वितरण कंपनियां पहले ही जानकारी देती हैं। बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड और टाटा पावर लिमिटेड प्रभावित इलाकों की लिस्ट शेयर करती हैं। आज एक बार फिर दोनों कंपनियों ने बिजली कटौती से प्रभावित इलाकों की लिस्ट शेयर की है। इस लिस्ट में बताया गया है कि जीटी रोड, यमुना नगर, करावल नगर और केशवपुरम में बिजली कटौती की जाएगी।
टाटा पावर ने शेयर की लिस्ट
- टाटा पावर लिमिटेड की तरफ से बताया गया है कि केशव पुरम के SZB इंडस्ट्रियल एरिया में सुबह 11.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक 4 घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी। ये बिजली कटौती मेंटेनेंस कारणों से की जाएगी।
- इसके अलावा केशवपुरम के बी-68 साइड एचवीडीएस इलाके में सुबह 11.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक 4 घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी। इस दौरान की गई बिजली कटौती भी मेंटेनेंस कारणों से ही की जाएगी।
बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड ने शेयर की लिस्ट
- जीटी रोड के ब्लॉक ई- न्यू सीमापुरी- दिलशाद गार्डन इलाके में सुबह 11 बजे से 1 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी। ये बिजली कटौती एलटी सर्किट रखरखाव कार्यों के कारण की जाएगी।
- यमुना विहार के सुभाष पार्क- गोरख पार्क- सीलमपुर और जाफराबाद-मौजपुर इलाके में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी। ये बिजली कटौती बिजली आपूर्ति में संतुलन लाने और कटौती कम करने के उद्देश्य से एलटीएबी प्रणाली स्थापित की जा रही है।
- करावल नगर के ए-ब्लॉक- सोनिया विहार थाने के पास- श्री राम कॉलोनी, ए ब्लॉक- श्री राम कॉलोनी- राजीव नगर इलाकों में सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी। ये बिजली कटौती मेंटेनेंस कारणों से की जाएगी।
- जीटी रोड के राम नगर- सीलमपुर, महावीर (परिवहन)- राम नगर एक्सटेंशन- सीलमपुर, रोहिताश नगर पूर्व-सीलमपुर, काबुल नगर- रोहिताश नगर- सीलमपुर इलाकों में मेंटेनेंस कारणों से 3 घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी।