Delhi Power Cut: दिल्ली में 15 सितंबर को कई इलाकों में गुल रहेगी बिजली, देखें पावर कट की लिस्ट

Delhi Power Outage: 15 सितंबर को दिल्ली के कई इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। इसको लेकर बिजली कंपनियों की ओर से लिस्ट जारी की गई है। नीचे देखें पावर कट वाले इलाकों की पूरी लिस्ट...

Updated On 2025-09-15 19:22:00 IST

17 अक्टूबर को दिल्ली के 40 से ज्यादा इलाकों में होगी बिजली कटौती।

Delhi Power Cut: दिल्ली के कई इलाकों में 15 सितंबर को बिजली कटौती की जाएगी। ऐसे में बिजली कंपनियों ने पहले ही बिजली कटौती वाले इलाकों की लिस्ट जारी कर दी है, जिससे लोगों को ज्यादा समस्या का सामना न करना पड़े। 15 सितंबर को दिल्ली कई इलाकों में 3-4 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। दिल्ली में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड और टाटा पावर ने उन इलाकों की लिस्ट जारी की है, जहां पर बिजली कटौती होने वाली है। नीचे चेक करें पूरी लिस्ट...

बीएसईएस के अनुसार इन इलाकों में होगी बिजली कटौती

  • दिल्ली के करावल नगर में 15 सितंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। करावल नगर के ब्लॉक ए-हरिजन बस्ती-करावल नगर, ब्लॉक सी-करावल नगर, ब्लॉक सी-हरिजन बस्ती-करावल नगर, ब्लॉक डी-हरिजन बस्ती-करावल नगर इलाकों में बिजली गुल रहेगी।
  • पटेल नगर इलाके में सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक बिजली गुल रहेगी। इनमें पटेल नगर के माता रामेश्वरी नेहरू नगर-देव नगर-करोल बाग, आंध्र पब्लिक स्कूल-प्रसाद नगर-करोल बाग, चरण I-देव नगर-करोल बाग शामिल हैं।
  • यमुना विहार के भी कई इलाकों में सुबह 11:01 से लेकर दोपहर 1:01 बजे तक घरों में बत्ती गुल रहेगी। इनमें ब्लॉक सी-राजीव नगर-मंडोली, सबोली गांव-मंडोली, गांव सबोली-सबोली कॉलोनी-मंडोली, ब्लॉक सी-ईस्ट गोकुल पुर, ब्लॉक ई-ई-ब्लॉक ईस्ट गोकुलपुर, ए ब्लॉक-दयालपुर-सोनिया विहार, ब्लॉक ए-शास्त्री पार्क-उस्मानपुर, ब्लॉक सी-शास्त्री पार्क-उस्मानपुर, ब्लॉक डी-शास्त्री पार्क-उस्मानपुर शामिल हैं।
  • नंद नगरी के बहुत से इलाकों में 15 सितंबर को दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। इन इलाकों में सबोली एक्सटेंशन-मंडोली, सबोली गांव-मंडोली, ब्लॉक डी-गांव सबोली-मंडोली, ब्लॉक ए-गांव सबोली-मंडोली, गांव सबोली-सबोली कॉलोनी-मंडोली, ब्लॉक डी-पूर्व गोकुलपुर शामिल हैं।

टाटा पावर की लिस्ट

  • 15 सितंबर को बवाना के जोन-521 और 533 में बिजली कटौती रहेगी। बवाना के जोन-521 में प्रिवेंटिव मेंटेनेंस के कारण आई ब्लॉक सेक्टर-2 में 3 घंटे कर बिजली गुल रहेगी। इस इलाके में सुबह 6 बजे से 9 बजे तक बिजली नहीं आएगी। वहीं, बवाना के जोन-533 में कंझावला इंडस्ट्रियल एरिया में बिजली नहीं आएगी। इस इलाके में सुबह 10:30 से दोपहर 2:30 बजे कर बिजली आउटेज रहेगा।
  • मंगोलपुरी के जोन-515 और 519 के इलाकों में प्रिवेंटिव मेंटेनेंस की वजह से बिजली गुल रहेगी। मंगोलपुरी के जोन-515 में के-ब्लॉक में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। वहीं, जोन-519 में प्रोजेक्ट वर्क के कारण पॉकेटी-1 सेक्टर-20 में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक घरों में बिजली नहीं आएगी।
  • 15 सितंबर को नरेला के कुरानी गांव, मुख्य अलीपुर रोड, बाजार इलाके में मीटरिंग वर्क की वजह से 4 घंटे के लिए बिजली गुल रहेगी। इस इलाके में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली कटौती रहेगी।
  • रोहिणी के सेक्टर-8 में प्रिवेंटिव मेंटेनेंस के कारण 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी। यहां पर सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक घरों में बिजली नहीं आएगी।

बता दें कि दिल्ली में आए दिन कई इलाकों में बिजली कटौती की समस्याएं आती रहती हैं। इन इलाकों में अलग-अलग कारणों से बिजली कटौती करनी पड़ती है। ऐसे में जनता की सुविधा के लिए बिजली कंपनियां पहले ही पावर कट वाले इलाकों की लिस्ट जारी कर देते हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News