Delhi Power Cut: दिल्ली में 6-7 अक्टूबर को कई इलाकों में होगी बिजली कटौती, चेक करें लिस्ट

Delhi Power Cut: 6 और 7 अक्टूबर को दिल्ली के कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी। बिजली वितरण कंपनी की ओर से इन इलाकों की लिस्ट जारी कर दी गई है। देखें लिस्ट...

Updated On 2025-10-05 19:50:00 IST

दिल्ली में 6-7 अक्टूबर को कई इलाकों में होगी बिजली कटौती।

Delhi Power Outage: राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में 6 और 7 अक्टूबर को बिजली कटौती की जाएगी। बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड ने पावर कट का शेड्यूल जारी किया है। इसमें कंपनी ने बताया कि 6 अक्टूबर को मयूर विहार फेज-1, नंद नगरी, करावल नगर, शंकर रोड समेत कई इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। इन सभी इलाकों में बिजली कटौती के अलग-अलग कारण हैं। कंपनी के अनुसार, इन सभी इलाकों में 2 से 3 घंटे के लिए पावर कट रहेगा। नीचे देखें किन इलाकों में कितने घंटे के लिए पावर कट रहेगा...

6 अक्टूबर को कहां होगी बिजली कटौती?

बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड के अनुसार, 6 अक्टूबर को मयूर विहार फेज-1, नंद नगरी समेत कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी।

  • मयूर विहार फेज-1 और 2 के ब्लॉक 4-खिचरीपुर पुनर्वास कॉलोनी-गाजीपुर, ब्लॉक 5-खिचरीपुर पुनर्वास कॉलोनी-गाजीपुर, ब्लॉक 3-खिचरीपुर ब्लॉक 1-गाजीपुर, खिचरीपुर पुनर्वास कॉलोनी-खिचरीपुर-गाजीपुर के इलाकों में पावर कट रहेगा। इन इलाकों में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी। कंपनी ने बताया कि जलभराव से बचने के लिए काम के चलते पावर कट रहेगा।
  • करावल नगर के ब्लॉक यू-शिव विहार इलाके में सुबह 11:30 से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। यहां पर हॉट प्वाइंट्स की पहचान और उन्हें ठीक करने के लिए पावर कट रहेगा।
  • नंद नगरी के ब्लॉक एम-दुर्गा पुरी इलाके में एचटी पैनल के रिप्लेसमेंट काम के कारण कुछ घटे के लिए घरों में बत्ती गुल रहेगी। इस इलाके में सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
  • शंकर रोड डिवीजन में करोल बाग के ब्लॉक 13ए-बाल्मीकि कॉलोनी, ब्लॉक 15ए, ब्लॉक 16 और ब्लॉक 12ए में 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी। इन इलाकों में सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक बिजली नहीं आएगी। कंपनी ने इन इलाकों में पावर की वजह फीडर पिलर रिप्लेसमेंट का काम बताया है।

7 अक्टूबर को पावर कट की लिस्ट

बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, 7 अक्टूबर को चांदनी चौक के कुछ हिस्सों में पावर कट रहेगा। चांदनी चौक के मस्जिद लाल कुआं बाजार में 2 घंटे से ज्यादा समय के लिए बिजली कटौती की जाएगी। यहां पर एलटी एसीबी की शिफ्टिंग की जाएगी, जिसके कारण कुछ घंटे के लिए बिजली गुल रहेगी।

Tags:    

Similar News