Child Kidnapping Case: महज 18 घंटे, 100 CCTV खंगाले... पुलिस ने इस टेक्नोलॉजी से किडनैप बच्चे को बचाया
Child Kidnapping Case: दिल्ली पुलिस ने राजस्थान से एक 3 महीने के बच्चे को सुरक्षित बरामद किया। उस बच्चे को दिल्ली से किडनैप किया गया था। पुलिस ने आरोपी की पहचान करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फेस रिकग्निशन सिस्टम का इस्तेमाल किया।
दिल्ली पुलिस ने किडनैप बच्चे को 18 घंटे में ढूंढ निकाला।
Child Kidnapping Case: दिल्ली पुलिस ने बड़ी बच्चों के किडनैपिंग मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने 3 महीने के मासूम बच्चे को सिर्फ 18 घंटे के अंदर ढूंढ निकाला है, जिसे दिल्ली से चोरी करके राजस्थान ले जाया गया था। साथ ही पुलिस ने बच्चे को किडनैप करने वाले आरोपी को राजस्थान के खेतड़ी से गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 19 अगस्त को आनंद पर्वत थाने में शिकायत मिली कि एक बच्चे का किडनैप हो गया है।
महिला शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए चेन्नई से दिल्ली आई हुई थी। इस दौरान ट्रेन में एक युवक से उसकी मुलाकात हुई। युवक ने महिला से थोड़ी देर बात करने के बाद उसका भरोसा हासिल कर लिया। महिला ने पुलिस को बताया कि जब वह दिल्ली पहुंची, तो युवक (आरोपी) ने उसे रिश्तेदार के घर ले जाने के का बहाना बनाकर कपड़े की दुकान पर ले गया। वहां पर आरोपी ने महिला को 150 रुपये देकर बच्चे के लिए कपड़े लेने को कहा। इसी दौरान आरोपी चुपके से महिला के मासूम बच्चे को लेकर वहां से भाग गया।
पुलिस ने आरोपी को कैसे पकड़ा?
शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने स्पेशल टीम बनाई, जिसके बाद बच्चे की तलाश शुरू हुई। स्पेशल टीम ने लगभग 100 सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपी को देखा गया। पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी में आरोपी को बच्चे को लेकर जाते हुए देखा गया, जिसके बाद उसकी पहचान की गई। दिल्ली पुलिस ने आरोपी की पहचान करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फेस रिकग्निशन सिस्टम की मदद ली।
इस एआई सॉफ्टवेयर की मदद से आरोपी की पहचान हुई, जिसकी लोकेशन राजस्थान के खेतड़ी में मिली। दिल्ली पुलिस की टीम तुरंत राजस्थान पहुंची, जहां पर लोकल पुलिस की मदद से आरोपी का पता लगाया गया और उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मासूम बच्चे को सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया।
आरोपी ने इस वजह से किडनैप किया बच्चा
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान जितेंद्र कुमार (32) के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने के एक रिश्तेदार को बेटा नहीं था। उन्हें किसी भी तरह से लड़का चाहिए थे। इसके लिए रिश्तेदार ने आरोपी को उकसाया और पैसे का लालच दिया। इसी लालच में आकर आरोपी ने राजधानी दिल्ली से बच्चा किडनैप करने का प्लान बनाया।